/sky247-hindi/media/post_banners/jMmuSvEWNEdJnDFTZxhd.jpg)
Dhawal Kulkarni. (Image Source: Twitter)
इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और और सभी में उसे हार मिली है। फ्रेंचाइजी के बल्लेबाजों ने निराश तो किया ही है, लेकिन गेंदबाज भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं।
इस बीच खबर है कि अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी चल रहे इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मुंबई की टीम में शामिल हो सकते हैं। मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद तेज गेंदबाज स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे हैं। हालांकि वह अब मैदान में उतरने के लिए तैयार है, क्योंकि पांच बार की चैंपियन टीम टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बीच उनको शामिल करने की इच्छुक है।
रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी को शामिल करने के इच्छुक
सीजन के अपने पहले छह मैच हारने के बाद मुंबई की टीम कुछ और मैच हारने के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर जाएगी। मुंबई की विफलता का एक कारण उनके गेंदबाजों का विकेट न लेना व रन रोकने में असमर्थ होना है। जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन अन्य गेंदबाजों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है।
इस वजह से मुंबई ने कुलकर्णी को टीम में शामिल करने की डिमांड की गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपने तेज आक्रमण को मजबूत करने के लिए कुलकर्णी को जोड़ने के इच्छुक हैं। मुंबई से होने के कारण उन्हें पता है कि मुंबई और पुणे में कैसे गेंदबाजी करनी है, जहां इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण हो रहा है।
33 वर्षीय तेज गेंदबाज के पास काफी अनुभव है। अब तक धवल ने मुंबई, राजस्थान और गुजरात के लिए 92 इंडियन टी-20 लीग मैचों में 86 विकेट लिए हैं। कुलकर्णी के पास नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है और इसलिए मुंबई उन्हें जोड़ने के लिए मजबूर है। धवल 2008 में उद्घाटन संस्करण के बाद से टूर्नामेंट का हिस्सा होने के कारण वह इसके माहौल से अच्छी तरह वाकिफ है। इसलिए मुंबई फ्रेंचाइजी चाहता है कि इस सीजन में तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण योगदान दे।