भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी और यूट्यूब के सेन्सेशनल स्टार भुवन बाम बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं। दरअसल, भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेटर एमएस धोनी और इन्फ्लुएंसर भुवन बाम विज्ञापन दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने की सूची में आए हैं और उनपर जल्द ही कार्यवाई हो सकती है।
धोनी और भुवन बाम वाले विज्ञापन गेमिंग श्रेणी में थे, जिनमें सबसे अधिक उल्लंघन वाले विज्ञापन हैं। इस लिस्ट में विंजो और मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) जैसे ब्रांड उल्लंघनकर्ताओं में से सबसे टॉप पर हैं। इस गैर-अनुपालन सूची में शामिल अन्य हस्तियों में विराट कोहली, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर, जिम शरभ आदि शामिल हैं।
बता दें कि अधिकांश हस्तियाँ गैर गेमिंग श्रेणी के एड्स में फीचर हुईं थी। गेमिंग के साथ पर्सनल केयर भी एक और कैटेगरी थी, जिसमें कपूर, प्रतीक गांधी, सारा अली खान सहित बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए हैं। इन सभी के ऊपर भ्रामक विज्ञापनों का एड करने और धोखाधड़ी का केस बनाया गया है।
एमएस धोनी पर दर्ज हैं 10 भ्रामक विज्ञापनों के केस
रिपोर्ट में मशहूर सेलिब्रिटी को लेकर भ्रामक Ads की संख्या में तेजी से वृद्धि का भी पता चला है। ASCI ने ऐसे 503 विज्ञापनों को फ़िल्टर किया है, बता दें कि यह संख्या पिछले साल की तुलना में 55 थी। इनमें से 97 प्रतिशत विज्ञापनों में मशहूर हस्तियां उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम द्वारा दी गई उचित इविडेंस देने में विफल रही है। अगर आप गौर करें तो यह एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि मशहूर हस्तियों के विज्ञापनों का उपभोक्ताओं पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।
सिर्फ यही नहीं, ASCI ने कहा कि रियल-मनी गेमिंग इंडस्ट्री विज्ञापन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में सबसे आगे निकाल गया है और फिलहाल पांचवें स्थान पर है। ऐसी दिशाहीन और धोखाधड़ी वाले एड्स में पहले शिक्षा का नाम आता था लेकिन अब गेमिंग सबसे बड़ा फ्रॉड बनते जा रहा है।
गैर-अनुपालन के मामले में एमएस धोनी उन हस्तियों की सूची में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने पर ध्यान नहीं दिया और उनके नाम 10 मामले दर्ज हैं। उनके बाद अभिनेता-हास्य अभिनेता भुवन बाम थे, जिनके गैर-अनुपालन के सात मामले थे।