" धोनी और मैं..." एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर युवराज सिंह ने दिया सनसनीखेज बयान, क्रिकेट जगत में आया भूचाल

author-image
Joseph T J
New Update
Yuvraj Singh and MS Dhoni

Yuvraj Singh and MS Dhoni

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी दोनों दिग्गज खिलाड़ी कई मेगा टूर्नामेंटों में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किए है। जिसमें इन दोनों दिग्गजों की भूमिका अहम रही थी। हालांकि बाद के वर्षों में दोनों के रिश्ते को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच कई बातें कही जाती हैं। इस बीच युवराज सिंह हाल ही में एक लोकप्रिय यूट्यूब पॉडकास्ट शो में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। युवाराज के इस बयान ने कई फैंस को हैरान कर दिया है। 

Advertisment

युवराज सिंह ने एमएस धोनी के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया

महेंद्र सिंह धोनी पहले ही अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।हालांकि धोनी ने हाल ही में घुटने की सर्जरी कराई है और सीएसके के लिए आईपीएल 2024 सीजन खेलने के लिए तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर युवराज सिंह ने 2019 में संन्यास ले लिया और तब से लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं।

इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में रणवीर अलहाबादिया के यूट्यूब पॉडकास्ट शो में बातचीत के दौरान, पूर्व कप्तान और टीम के साथी महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया।

Advertisment

युवराज सिंह ने कहा, ''मैं और माही करीबी दोस्त नहीं हैं. हम क्रिकेट के कारण दोस्त थे, हम साथ खेलते थे।' माही की जीवनशैली मेरी जीवनशैली से बहुत अलग थी, इसलिए हम कभी करीबी दोस्त नहीं थे, हम सिर्फ क्रिकेट के कारण दोस्त थे। जब मैं और माही मैदान पर उतरे तो हमने अपने देश को 100% से ज्यादा दिया. उसमें वह कप्तान थे, मैं उप-कप्तान था।”

पूर्व भारतीय स्टार ने आगे कहा, ''जब मैं टीम में आया तो 4 साल जूनियर था। जब आप कप्तान और उप-कप्तान होंगे तो निर्णय में मतभेद होंगे।'' बयान के बारे में बताते हुए युवराज सिंह ने आगे कहा कि यह मतभेद पूरी तरह से क्रिकेट कारणों से था, व्यक्तिगत नहीं। 

यह एमएस धोनी ही थे जिन्होंने युवराज सिंह को भारतीय टीम के साथ उनके भविष्य की स्पष्ट तस्वीर दी थी। “कभी-कभी उसने ऐसे निर्णय लिए जो मुझे पसंद नहीं थे, कभी-कभी मैंने ऐसे निर्णय लिए जो उसे पसंद नहीं थे। ऐसा हर टीम में होता है। जब मैं अपने करियर के अंत में था, जब मुझे अपने करियर के बारे में सही तस्वीर नहीं मिल रही थी, तो मैंने उनसे सलाह मांगी। वह वही व्यक्ति थे जिन्होंने मुझसे कहा था कि चयन समिति अभी आपकी ओर नहीं देख रही है। मैं ऐसा था, कम से कम मुझे वास्तविक तस्वीर का पता चल गया। ये 2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले की बात है. यही हकीकत है,"

Advertisment

 

Yuvraj Singh and MS Dhoni