आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में भी ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद में लगी हुई है, टीम कप्तान धोनी को ट्रॉफी जीत के साथ अलविदा कहना चाहेगी। सीजन के शुरुआती मुकाबले में गुजरात से मिली शिकस्त के बाद, टीम ने अगले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन चौथे मुकाबले में चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए करीबी मुकबलें में 3 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच के बाद धोनी लड़खड़ा के चलते हुए देखे गए थे। तब से चेन्नई के फैन्स आगामी मुकाबलों में धोनी की मौजूदगी को लेकर चिंता में है।
अगले मुकाबले में नजर आएंगे धोनी!
12 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन जड़े थे। धोनी की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मैच आखिरी ओवर की अंतिम गेंद तक गया था। मुकाबले में चेन्नई को करीबी हार का सामना करना पड़ा था, चेन्नई के फैन्स इस हार से ज्यादा दुखी नहीं दिखे, उनको चिंता है तो बस धोनी की फिटनेस की। बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के बाद धोनी लंगड़ा के चलते हुए देखे गए थे। लंगड़ाते हुए धोनी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
हालांकि चेन्नई के फैन्स को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्रिकबज से बात करते हुए चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा हैं कि 'यह सच हैं की धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन वो अगले मुकाबले में पक्के खेलते दिखाई देंगे।' विश्वनाथन ने आगे बेन स्टोक्स की चोट पर भी बात करते हुए कहा ' ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 30 अप्रैल से पहले कोई मैच खेलते नहीं दिखेंगे, हालांकि स्टोक्स की चोट में तेजी से सुधार दिख रहा है। वो अच्छा कर रहें है।' बता दें कि स्टोक्स ने घुटने की चोट से उबरने के बाद चेन्नई का कैम्प का हिस्सा बने थे, लेकिन शुरुआती कुछ मुकाबले खेलने के बाद वापस चोटिल हो गए थे।