Advertisment

'धोनी भाई, हाथ बचा के रखना ये मरोड़ देता है', कोहली से भिड़ने वाले अफगानी गेंदबाज की धोनी के साथ तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने लिए जमकर मजे

लखनऊ की पारी के 17वें ओवर के दौरान कोहली और नवीन के बीच जो कहा सुनी हुई थी, उसे अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करके रोक दिया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
DHONI with NAVEEN

DHONI with NAVEEN

3 मई को आईपीएल का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि, बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को लखनऊ की पारी के दौरान 19.2 ओवरों के बाद रद्द कर दिया गया।

Advertisment

लखनऊ अपने पिछले मैच में बैंगलोर से हारकर इस मुकाबले में उतरी थी। वहीं चेन्नई को भी अपने पिछले रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बहरहाल, बारिश से रद्द चेन्नई बनाम लखनऊ मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मुलाकात की। इस दौरान की नवीन उल हक और धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक की धोनी के साथ तस्वीर वायरल

लखनऊ का पिछला मुकाबला 1 मई को इकाना स्टेडियम पर ही खेला गया था। यह मुकाबला विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई टक्कर के लिए बहुत दिनों तक याद रखा जाएगा। कोहली की गंभीर से पहले लखनऊ के बल्लेबाजी के दौरान अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक से कहा-सुनी हुई थी। जिसने मुकाबले के बाद तगड़ी बहस का रूप ले लिया था।

Advertisment

दरअसल हुआ यह था कि लखनऊ की पारी के 17वें ओवर के दौरान कोहली और नवीन के बीच जो कहा-सुनी हुई थी, उसे अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बीच बचाव करके रोक दिया था। लेकिन मैच के बाद रवायत के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ी जब एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तभी नवीन ने कोहली के हाथ को झटकार मामले को और बढ़ा दिया।

अंत में इस विवाद में गौतम गंभीर भी शामिल हो गए थे। उस वाकये के बाद अब नवीन उल हक की एक तस्वीर चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के बाद एमएस धोनी के साथ वायरल हो रही है।

तस्वीर में धोनी और नवीन एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और मुस्कराते नजर आ रहे हैं। नवीन की धोनी के साथ तस्वीर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई कर रहे हैं। बता दें कि बैंगलोर बनाम लखनऊ मुकाबले के दौरान भिड़ने वाले विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी और नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।

देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Bangalore Indian Premier League CSK