Advertisment

'उस रात धोनी खूब रोए थे', क्वालिफायर-1 के दौरान हरभजन सिंह ने शेयर किया धोनी से जुड़ा इमोशनल किस्सा

हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने चेन्नई टीम में खेले गए अपने पुराने दिनों को याद करके धोनी के बारे में एक अनोखा किस्सा शेयर किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS DHONI

MS DHONI

आईपीएल 2023 में 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालिफायर को जीतकर धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स सीधे फाइनल में पहुंच गई है। उसने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंचने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisment

चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने चेन्नई टीम में खेले गए अपने पुराने दिनों को याद करके धोनी के बारे में एक अनोखा किस्सा शेयर किया। धोनी को अक्सर फैंस के बीच अपने शांत स्वभाव और खेल की शानदार समझ के लिए काफी पसंद किया जाता है। पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने धोनी की बात करते हुए उनके भावुक होने वाले पलों को फैंस के साथ शेयर किया।

जब टीम डिनर के दौरान रोने लगे थे धोनी

इस साल फाइनल में जगह बनाने वाली चेन्नई का सफर पिछले साल अच्छा नहीं रहा था। इसके अलावा 2016 में मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद सीएसके को दो सालों के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया था। उसके बाद चेन्नई ने 2018 में वापसी की थी।

Advertisment

उस समय का किस्सा शेयर करते हुए चेन्नई से खेल चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिहं ने किस्सा सुनाते हुए कहा,  '2018 में 2 वर्ष के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए सीएसके आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब हुई थी। धोनी ने टीम के लिए डिनर रखा था, टीम के प्रदर्शन और वापसी के बारे में बात करते हुए डिनर के दौरान धोनी रोने लगे। मैंने एक कहावत सुनी है कि आदमी रोते नहीं है, लेकिन उस रात मैंने धोनी को रोते हुए देखा। धोनी को उस स्थिति में देखकर मैं स्वयं को भी रोक नहीं पाया और मैं भी भावुक हो गया था।'

हरभजन सिंह का साथ देते हुए इमरान ताहिर ने भी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा जब धोनी को रोते देखा तो मुझे अहसास हुआ कि चेन्नई उनके दिल के कितनी करीब है। हमने जब बूढ़ों की टीम के टैग के साथ टाइटल जीता तो लोगों के मुंह बंद हो गए थे। बता दें कि अहमदाबाद में 28 मई को फाइनल में चेन्नई एक बार फिर टाइटल पर कब्जा करना चाहेगी।

T20-2023 Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League CSK