वेंकटेश अय्यर: आईपीएल का 33वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 4 विकेट गंवाकर 235 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। जवाब में कोलकात 186 रन ही बना पाए और उसे 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई की और से अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
वेंकटेश अय्यर ने धोनी के नाम के लगाए नारे
मुकाबले के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन का द्रश्य ऐसे था मानो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच खेला जा रहा हो। पूरा मैदान पीले रंग में रंगा हुआ था। साथ ही मैदान में पूरे समय धोनी-धोनी का शोर गूंज रहा था। स्टेडियम देख कोई भी हैरान हो जाए। मैदान में घरेलू टीम से ज्यादा संख्या में धोनी के फैंस मौजूद थे। मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2023 का सबसे बड़ा स्कोर (235 रन) बना दिया था। जिसमें चेन्नई के टॉप पांच बल्लेबाजों के ताबड़तोड़ 18 छक्के शामिल थे।
चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम को आक्रामक शुरुआत दी, उनके आउट होने के बाद डेवन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कॉन्वे ने 56 और रहाणे ने नाबाद 71 रन बनाकर बड़े स्कोर की नीव रख दी थी। इसके बाद शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 235 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
20वें ओवर में जडेजा के आउट होते ही पूरा मैदान धोनीमय हो गया था क्योंकि धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करने आ रहे थे। मैदान में चारों ओर धोनी-धोनी के नारे गूंजने लगे थे। धोनी-धोनी के नारों के बीच कोलकाता के बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी खुद को रोक नहीं पाए और भीड़ के साथ माहौल का मजा लेते हुए धोनी-धोनी के नारे लगाते नजर आए, जिनका वीडियो कैमरे में कैद हो गया था और बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
Most celebrated cricketer in world cricket history @msdhoni ♥️🐐
— Santhosh™ (@Santhosh_77777) April 23, 2023
Even venkatesh Iyer Vibing for Dhoni .. Dhoni ... Dhoni chants 🛐#KKRvCSK pic.twitter.com/40RO2SQeXy
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची चेन्नई
कोलकाता के खिलाफ खेले मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद चेन्नई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। चेन्नई इस सीजन में खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 में जीतकर 10 अंकों के साथ टॉप पर है। इनके बाद नंबर 2 पर काबिज राजस्थान के 7 मुकाबलों मे 8 अंक है।