Dhoni - Chennai- Sisanda Magala: इंडियन टी-20 लीग 2023 को शुरू होने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं और सभी फ्रेंचाईजी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच हार्दिक पांडया की टीम गुजरात और एमएस धोनी (Dhoni) की टीम चेन्नई के बीच होने वाला है। हालांकि, फैंस को अब तक काइल जेमिशन के रिपलेसमेंट का इंतजार था कि किस खिलाड़ी पर जाकर टीम की तलाश खत्म होगी।
टीम ने काइल जैमीसन को अपने पाले में शामिल किया था लेकिन वह चोट के कारण 3-4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। बता दें कि काइल जैमीसन को चेन्नई ने नीलामी के दौरान 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में जैमीसन की गैरमौजूदगी से चेन्नई को बड़ा झटका लगेगा। लेकिन अब धोनी (Dhoni) ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाये हैं और एक धाकड़ गेंदबाज को टीम में शामिल किया है।
चेन्नई ने किया टीम सिसंडा मागला (Sisanda Magala ) को अपनी टीम में शामिल
चेन्नई ने चोटिल काइल जैमीसन की जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला के साथ अनुबंध किया है। बता दें कि, 32 वर्षीय सिसंडा मागला नीलामी में नहीं बिके थे और इससे पहले वह कभी भी लीग में शामिल नहीं हुए हैं।
हालांकि उन्होंने अप्रैल 2021 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई टी20 नहीं खेला है, लेकिन इस साल की शुरुआत में SA20 के उद्घाटन संस्करण में मगाला ने चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए अच्छा क्रिकेट खेला है। उन्होंने 8.68 की इकॉनोमी से 14 विकेट के साथ टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
सिसंडा मागला में क्या है ऐसा खास?
मागला (Sisanda Magala) एक डेथ बॉलर के रूप में जानें जाते हैं और उन्होंने पावरप्ले के दौरान काफी विकेट झटके हैं। SA20 के दौरान पावरप्ले में वह सामने वाली टीम के लिए एक बड़ा खतरा थे। वह एक उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने अपने टी20 करियर में दो अर्धशतक लगाए हैं।
बात करें इंडियन टी-20 लीग की तो आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात अपने होम ग्राउन्ड में धोनी की टीम चेन्नई से भिड़ेगी। साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट रही है। लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
खबर है कि एमएस धोनी अपना आखिरी इंडियन टी-20 लीग खेलेंगे। ऐसे में वह जरूर चाहेंगे की आखिरी बार वह ट्रॉफी जीतें।