आईपीएल का 29वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में खेल गया था। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एकतरफा मुकाबले को चेन्नई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई की ओर से डेवोन कॉनवे और रवींद्र जडेजा ने टीम की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही चेन्नई छः में से चार मुकाबले जीतने वाली तीसरी टीम बन गई। चेन्नई आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं इस मैच के बाद एमएस धोनी ने एक बार फिर संन्यास के संकेत दिए हैं।
ये मेरे करियर का आखिरी दौर है - एम एस धोनी
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में एक चौंकने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान को सुनकर कोई भी क्रिकेट फैन खुश नहीं होगा। दरअसल हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद धोनी ने बात करते हुए कहा कि ये उनके करियर का Last Phase चल रहा है।
पोस्ट मैच सेरेमनी में हर्षा भोगले ने मैदान में उपस्थित दर्शकों का उनके प्रति प्यार को लेकर सवाल किया था, जिसका का जवाब देते हुए धोनी ने कहा कि 'जो भी कहा गया है, अब ये मेरे करियर का आखिरी दौर है। इसलिए जरूरी है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊं। फैंस ने मुझे काफी प्यार और सम्मान दिया है। हमेशा ये लोग देर तक रुके रहते हैं ताकि मुझे सुन सकें। मुझे बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है और इससे मुझे कोई दिक्कत भी नहीं है।'
धोनी के इस बयान के यही लगता हैं कि आईपीएल का मौजूदा सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। इसके बाद शायद धोनी मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे। बता दें कि पिछले कुछ सीजन में कोरोना महामारी की वजह से कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेल पाई थी। करीब चार साल बाद आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों को अपने घरेलू दर्शकों के बीच खेलने का मौका मिला है, धोनी के लिए चेन्नई के दर्शकों में एक अलग किस्म का प्यार है। उसके कारण चेन्नई में अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में हजारों की संख्या में लोग मैदान पर आते है।