महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कई अहम ट्रॉफियां जीतने में कामयाब रही है। जिनमें वर्ल्डकप से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक शामिल है। आईपीएल में भी धोनी पीछे नहीं है, उनकी अगुवाई में चेन्नई दूसरी सबसे सफल टीम है। धोनी की इस सफलता और शांत स्वभाव के कारण दुनिया भर में उनके लाखों फैंस हैं।
आईपीएल में खेलने वाले कई युवा खिलाड़ी भी उनको अपना आइडल मानते हैं। इसकी मिसाल आपको चेन्नई के खिलाफ किसी टीम के मुकाबले के बाद धोनी से ज्ञान लेते युवाओं को देखकर मिल जाएगी।
चेन्नई ने अपना पिछला मुकाबला 27 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ जयपुर में खेला। उस मुकाबले में चेन्नई को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले के बाद राजस्थान के लिए आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एमएस धोनी को लेकर बड़ी बात कही।
धोनी मेरे पीछे खड़े हैं, इससे मैं मोटिवेट होता हूं - ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल इस सीजन राजस्थान के लिए एक फिनिशिर बनकर उभरे हैं। वह यह भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। ध्रुव ने अब तक मिले मौकों का शानदार तरीके से फायदा उठाया है और अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है। चेन्नई के खिलाफ भी ध्रुव ने 15 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए और टीम को एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में मदद की थी।
मैच के बाद ध्रुव ने बात करते हुए कहा कि, 'मैं अपने आप को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे धोनी सर के साथ फील्ड शेयर करने का मौका मिला है। मैं बचपन से उनका खेल देखता आया हूं और उनका बहुत बड़ा फैन हूं। जब धोनी विकटों के पीछे होते हैं तो मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं करता हूं, बल्कि मुझे इससे मोटिवेशन मिलता है कि इतना बड़ा खिलाड़ी मेरे पीछे खड़ा है और मेरी बल्लेबाजी देख रहा है। मैं कोशिश करता हूं कि अपनी बल्लेबाजी से उनको थोड़ा भी प्रभावित कर पाऊं।'
बता दें कि ध्रुव अब तक राजस्थान के लिए दो ताबड़तोड़ अर्धशतक लगा चुके हैं। टीम की तरफ से मिले फिनिशर के रोल को ध्रुव इन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि शुरुआती मुकाबलों में रियान पराग की मौजूदगी के चलते उनको ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।