Advertisment

"धोनी की बैंड बजा दो" जय शाह नहीं चाहते थे CSK की जीत! शर्मनाक हरकत वीडियो में हुई रिकार्ड

वायरल हुए वीडियो की बात करें तो जब आखिरी ओवर में CSK को 14 रन चाहिए थे तब जय शाह ये बेतुका इशारा करते हुए पाए गए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
DHONI JAY SHAH जय शाह

29 मई 2023 को, आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। रोमांच से भरे इस मुकाबले में फैंस ने बहुत से ऐसे पल देखें जिसे वह जिंदगी भर कभी नहीं भूलेंगे। हालांकि, गुजरात के फैंस के लिए यह बेहद ही मुश्किल रहा क्योंकि उनकी टीम को चेन्नई से हार का सामना पड़ा। चेन्नई ने इस मुकाबले में पांच विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। 

इस प्रकार, वे अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीतने में सफल रहे। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह भी स्टेडियम में मौजूद थे। लेकिन, मैच के आखिरी ओवर के दौरान उनका बेतुका इशारा करने का एक वीडियो वायरल हो गया है। इतने बड़े पद पर होने के वजह से जय शाह की ये हरकत फैंस को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा। 

आइए देखें जय शाह का वह वीडियो

वीडियो की बात करें तो जब आखिरी ओवर में CSK को 14 रन चाहिए थे तब जय शाह ये बेतुका इशारा करते हुए पाए गए थे। शुरुआती दो गेंद डॉट होने के बाद चेन्नई को चार गेंदों पर 12 रन चाहिए थे और तभी कैमरे ने स्टैंड्स में बैठे जय शाह की तरफ रुख किया और उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई।

उनका यह इशारा देख फैंस को यह लगा की वह चेन्नई के हारने पर बेहद ही खुश हैं और उन्होंने यह इशारा CSK कप्तान धोनी के लिए किया है। क्योंकि आखिरी 2 ओवर से चेन्नई की स्थिति बेहद ही खराब थी और मुकाबला उनके हाथ से बहुत दूर जा रहा था।

कैसा था मैच का हाल?

मैच की बात करें तो साई सुदर्शन 47 गेंदों पर 96 रन बनाकर गुजरात के स्टार रहे। लेकिन भारी बारिश के कारण चेन्नई को DLS मेथड के तहत 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य  मिला। चेन्नई को इस जीत दिलाने का श्रेय सभी बल्लेबाजों के साथ-साथ रवींद्र जडेजा को खासकर जाता है। उन्होंने बड़े धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और आखिरी 2 गेंदों में एक छक्का और चौका मारकर टीम को जीत दिलाई। 

Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League