इंडियन टी-20 लीग 2023 का 6वां मुकाबला 3 अप्रैल को चेन्नई और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बाली करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए और इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना पाई।
दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को ला। चौके-छक्कों की बरसात से पूरे स्टेडियम में शोर मचा। हालांकि, मैच के बाद फैंस ये शिकायत कर रहे हैं कि चेन्नई की चीयरलीडर्स के साथ अन्याय हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई की तरफ् से काफी चौके- छक्के जड़े गए और चीयरलीडर्स का नाचते-नाचते बेहद ही बुरा हाल हो गया। वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि चीयरलीडर्स को सांस लेने की भी फुरसत नहीं थी।
चेन्नई की तरफ से लगे 13 छक्के और 15 चौके
चेन्नई की अपनी पारी में 13 छक्के और 15 चौके जड़े गए। जिसमें रुतुराज ने 3 चौके और छक्के, डेवोन कॉनवे ने 5 चौके और 2 छक्के, शिवम दुबे ने 1 चौका और 3 छक्का, मोईन अली ने 3 चौके, रायडू ने 2-2 चौके और छक्के और धोनी ने 2 छक्के लगाए।
आइए देखें धोनी, रुतुराज और रायडू के छक्के पर फैंस का चीयरलीडर्स के प्रति दरियादली
They are tired so are #csk now. #CSKvLSG
— Rabi Sah (@RabiSah67912584) April 3, 2023
Only thala can give them some rest🙏
— Action Kamen (@Action_kamen___) April 3, 2023
Ye bat kal kyu nhi boli? Oh haan RCB ke cheerleaders hot nhi lagrhi hogi🫢
— Priyanka (@Lostgirlprii) April 3, 2023
Tharki 😭🤣
— Akshat (@AkshatOM10) April 3, 2023
Sudhar ja Bsdk
— Harsh🇮🇳 (@Harsh94295) April 3, 2023
Which country??
— Bharbhuti ji (@crickdevil) April 3, 2023
Russians?
Tera pura tharak pan IPL me dikh jata hai
— Ranveer 🔞 (@idcRanveer) April 3, 2023
लखनऊ के तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी करने को दिखी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 217 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हो पाई। हालांकि मध्यकर्म में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे और अंबाती रायडू दोनों ने भी 27 -27 रनों की उपयोगी पारियाँ खेली। अंत में धोनी ने वुड को लगातार दो छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंज किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने शुरुआत ताबड़तोड़ की मेयर्स और राहुल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.3 ओवरों में 79 रन जोड़ दिए। मेयर्स ने 20 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़कर लखनऊ की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन 5 वें ओवर में वो मोईन अली का शिकार बन गए। उनके आउट होते ही कोई बड़ी साझेदारी लखनऊ की ओर से देखने को नहीं मिली और अंत में उनको 12 रनों से मैच हारना पड़ा।