धोनी, रुतुराज और रायडू मुसीबत में! चीयरलीडर्स की तरफ से आई परेशान करने की शिकायत...?

धोनी, रुतुराज और रायडू पर लोगों ने निशाना साधा है और खिलाड़ी ने मुसीबत में! चियरलीडर्स ने परेशान करने की शिकायत की...

author-image
Manoj Kumar
New Update
धोनी, रुतुराज और रायडू चेन्नई

इंडियन टी-20 लीग 2023 का 6वां मुकाबला 3 अप्रैल को चेन्नई और लखनऊ के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बाली करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए और इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना पाई।

Advertisment

दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को ला। चौके-छक्कों की बरसात से पूरे स्टेडियम में शोर मचा। हालांकि, मैच के बाद फैंस ये शिकायत कर रहे हैं कि चेन्नई की चीयरलीडर्स के साथ अन्याय हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई की तरफ् से काफी चौके- छक्के जड़े गए और चीयरलीडर्स का नाचते-नाचते बेहद ही बुरा हाल हो गया। वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि चीयरलीडर्स को सांस लेने की भी फुरसत नहीं थी।

चेन्नई की तरफ से लगे 13 छक्के और 15 चौके

चेन्नई की अपनी पारी में 13 छक्के और 15 चौके जड़े गए। जिसमें रुतुराज ने 3 चौके और छक्के, डेवोन कॉनवे ने 5 चौके और 2 छक्के, शिवम दुबे ने 1 चौका और 3 छक्का, मोईन अली ने 3 चौके, रायडू ने 2-2 चौके और छक्के और धोनी ने 2 छक्के लगाए।

Advertisment

आइए देखें धोनी, रुतुराज और रायडू के छक्के पर फैंस का चीयरलीडर्स के प्रति दरियादली

लखनऊ के तरफ से भी शानदार बल्लेबाजी करने को दिखी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 217 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हो पाई। हालांकि मध्यकर्म में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे और अंबाती रायडू दोनों ने भी 27 -27 रनों की उपयोगी पारियाँ खेली। अंत में धोनी ने वुड को लगातार दो छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंज किया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने शुरुआत ताबड़तोड़ की मेयर्स और राहुल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.3 ओवरों में 79 रन जोड़ दिए। मेयर्स ने 20 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़कर लखनऊ की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन 5 वें ओवर में वो मोईन अली का शिकार बन गए। उनके आउट होते ही कोई बड़ी साझेदारी लखनऊ की ओर से देखने को नहीं मिली और अंत में उनको 12 रनों से मैच हारना पड़ा।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Ambati Rayudu Cricket News Ruturaj Gaikwad MS Dhoni Chennai