in

‘धोनी दूसरों की सफलता का क्रेडिट लेते हैं रोहित शर्मा नही’, सुनील गावस्कर के बयान ने इंटरनेट पर लाया भूचाल

पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और अनुभवी CSK कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी के बीच तुलना की।

IPL DHONI AND MUMBAI MI

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चल रहे संस्करण के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के बाद एक नई बहस शुरू हो गई है। क्रिकेट जगत के फैंस को विशेषज्ञों ने MI के लिए करो या मरो मैच में कप्तान रोहित की कप्तानी के बारे में बात करना और उसकी प्रशंसा करना शुरू कर दिया है। 

इस बीच, पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और अनुभवी CSK कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी के बीच तुलना की।

आइए जाने सुनील गावस्कर ने क्या कहा-

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, “मधवाल ने बडोनी को ओवर द विकेट आउट किया, फिर उन्होंने पूरन को राउंड द विकेट से आउट किया। अगर यह CSK का मैच होता और एमएस धोनी कप्तान होते, तो सभी कहते कि एमएस ने पूरन को आउट करने की साजिश रची और वैसा चक्रव्यूह बनाया। रोहित शर्मा को पूरन के विकेट का श्रेय नहीं मिला।”

इस बयान के सामने आते ही फैंस का एक ग्रुप गावस्कर को जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाया और सब ने गावस्कर को जमकर लताड़ा है।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

IPL ट्रॉफी के लिए फाइनल में भिड़ सकते हैं रोहित शर्मा और एमएस धोनी 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चल रहे संस्करण की बात करें तो  गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में आज 26 मई को आपस में भिड़ेंगे। दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भिड़ेंगी।

दूसरा क्वालीफायर आज 26 मई को शाम साढ़े सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई रविवार को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी।

चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की नजर टूर्नामेंट के इतिहास में अपना पांचवां खिताब जीतने पर होगी। जबकि मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की निगाह लगातार दूसरा खिताब जीतने पर होगी। इन दोनों के अलावा टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग में छठे खिताब पर टिकी होंगी।

IPL 2023 Final: Nucleya and King to perform (Source: Twitter)

‘सीधा बोलो बजट कम है’, आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी में किंग और न्यूक्लिया के परफॉर्म करने की घोषणा पर आई फैन्स की ऐसी प्रतिक्रियाएं

AAKASH CHOPRA

RCB को लेकर आकाश चोपड़ा की नसीहत, अगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो अगले साल भी ‘ई साला कप रहन दे’ होगा