Advertisment

रोहित शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे धोनी! 12 साल बाद बड़ा खुलासा; टीम से निकाला...

Dhoni wanted to select Piyush Chawla in place of Rohit. Team head coach Gary Kirsten also included Rohit in the Indian team.

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India announced for ODI World Cup 2023 DHONI AND ROHIT धोनी रोहित शर्मा वेस्टइंडीज

DHONI AND ROHIT धोनी रोहित शर्मा

Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता राजा वेंकेट ने 2011 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा के चयन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वेंकेट ने कहा कि उस समय रोहित शर्मा का चयन नहीं किया गया था, क्योंकि कप्तान एमएस धोनी रोहित की जगह पीयूष चावला का चयन करना चाहते थे। टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन भी रोहित को भारतीय टीम में शामिल करने वाले थे। लेकिन जब धोनी ने ऐसी मांग की तो गैरी ने भी धोनी (Dhoni) के फैसले का समर्थन किया। 

Advertisment

रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप टीम से निकाला गया था

उस वक्त रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किए जाने से हर कोई हैरान रह गया था। क्योंकि वनडे क्रिकेट में रोहित की हमेशा सक्रिय भागीदारी रहती थी। रोहित शर्मा 2007 विश्व कप विजेता टीम इंडिया का भी हिस्सा थे। रेव स्पोर्ट्स से बात करते हुए वेंकेट ने कहा, ''जब हम टीम चयन पर चर्चा कर रहे थे तो रोहित शर्मा खिलाड़ियों के चयन की दौड़ में थे। जब हमने टीम चयन प्रक्रिया शुरू की तो 1 से 14 तक के सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया. एक विकल्प यह भी दिया गया कि रोहित शर्मा 15वें खिलाड़ी होंगे।''

यह भी पढ़ें: धोनी जैसा दिमाग! लेकिन इन 7 शानदार क्रिकेटरों को कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिला

Dhoni ने रखी थी मांग

“गैरी कर्स्टन ने सोचा कि यह सबसे अच्छा विकल्प था। हालांकि, उस वक्त एमएस धोनी ने बदलाव की मांग की थी। वे रोहित शर्मा की जगह पीयूष चावला को मौका देना चाहते थे। फिर गैरी कर्स्टन ने उस फैसले को पलट दिया और कप्तान धोनी की रणनीति को हरी झंडी दे दी। गैरी ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा कि पीयूष भी एक अच्छे विकल्प हैं। इसलिए रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली।'

आगामी 2 महीने रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में खिताब की उम्मीद हर भारतीय फैंस को है। ऐसे में रोहित शर्मा को फॉर्म के साथ नेतृत्व में भी टॉप क्लास होना होगा।

Cricket News India General News Rohit Sharma MS Dhoni ODI World Cup 2023