एमएस धोनी: अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौके दिए। जिन खिलाड़ियों ने उस अवसर का लाभ उठाया वे आज उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो उनकी कप्तानी में मैच नहीं खेल सके। हम उनमें से एक के बारे में बात करने जा रहे हैं।
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज निशांत सिंधु हैं। अब निशांत दलीप ट्रॉफी मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन पिछले सीजन में धोनी ने उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने का एक भी मौका नहीं दिया।
धोनी ने निशांत सिंधु और ध्रुव शोरे को नहीं दिया था मौका
बता दें कि, ध्रुव और निशांत का बल्ला दलीप ट्रॉफी में गरज रहा है। धोनी ने इन दोनों खिलाड़ी को एक समय पर नजरअंदाज किया था, जिन्हें आईपीएल के सीजन में खेलने का मौका नहीं दिया।
ध्रुव शोरे के संयमित शतक की मदद से नॉर्थ जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन बीते बुधवार को 87 ओवर में 6 विकेट पर 306 रन बनाए। निशांत सिंधु ने 76 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर पारी को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली के खिलाड़ी ध्रुव इस मैच से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे थे और अब भी उन्होंने वही लय जारी रखी है। उन्होंने 2022-23 रणजी सीजन के सात मैचों में 95.44 की बेहतरीन औसत से 859 रन बनाए। इस पारी में तीन शतक शामिल हैं।
क्या आपने यह खबर पढ़ी: शिखर धवन बने टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा का पत्ता कट!
31 वर्षीय ध्रुव शोरे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले रणजी ट्रॉफी सीज़न में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। नॉर्थईस्ट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हालाँकि, ध्रुव को अपने तेज गेंदबाज जोतिन सिंह, पलजोर तमांग और दिप्पू संगमा के खिलाफ क्रीज पर जमने में समय लगा।
नॉर्थईस्ट के तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिल रही थी। लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी ध्रुव और उनके ओपनर प्रशांत चोपड़ा को जल्दी आउट नहीं कर पाई. हालांकि पहले 15 ओवर में नॉर्थ जोन की टीम 29 रन ही बना सकी।