इंडियन टी-20 लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाना है। टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मुकाबले के लिए दोनों टीमें गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों में जुटी हैं। हालांकि, पहले मुकाबले में ही धोनी और उनकी टीम चेन्नई को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी कुछ समय से चोटिल थे और अब खबर है कि वह इंडियन टी-20 लीग 2023 से बाहर हो गए हैं।
यहां देखें उनके बाहर होने की खबर
Mukesh Chaudhary ruled out of IPL 2023. (Reported by Cricbuzz).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2023
चेन्नई टीम की बात करें तो पिछला सीजन उनके लिए बेहद खराब गुजरा था और इसलिए इस सीजन वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम में बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और मोईन अली जैसे स्टार ऑलराउंडर की तिकड़ी है। दूसरी तरफ गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल दिखाया था। हार्दिक इस वक्त अच्छे टच में है और इसलिए उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
चेन्नई के फैन्स के लिए यह सीजन काफी भावनात्मक हो सकता है, क्योंकि हो सकता है धोनी का ये आखिरी सीजन हो। पिछले साल तो चेन्नई की स्थिति का काफी खराब थी, लेकिन इस बार बेन स्टोक्स, मोईन अली और रवींद्र जडेजा जैसे सितारों की भरमार है। धोनी एक बार फिर चेन्नई के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी धोनी को यादगार विदाई भी देना चाहेगी।
दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता और सभी को हैरान कर दिया। हार्दिक ने चोट से वापसी करते हुए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। इस साल भी वह अभी तक अच्छे लय में दिखे हैं। साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं। अब देखना है कि टूर्नामेंट में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।