in

धोनी की फूटी किस्मत! मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही चेन्नई का तेज गेंदबाज पूरे सीजन से हुआ बाहर

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी इंडियन टी-20 लीग 2023 से बाहर हो गए हैं।

Legends league cricket एमएस धोनी Why MS Dhoni cannot play any 'Legends' tournament'

इंडियन टी-20 लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाना है। टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मुकाबले के लिए दोनों टीमें गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों में जुटी हैं। हालांकि, पहले मुकाबले में ही धोनी और उनकी टीम चेन्नई को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी कुछ समय से चोटिल थे और अब खबर है कि वह इंडियन टी-20 लीग 2023 से बाहर हो गए हैं।

यहां देखें उनके बाहर होने की खबर

चेन्नई टीम की बात करें तो पिछला सीजन उनके लिए बेहद खराब गुजरा था और इसलिए इस सीजन वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम में बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और मोईन अली जैसे स्टार ऑलराउंडर की तिकड़ी है। दूसरी तरफ गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल दिखाया था। हार्दिक इस वक्त अच्छे टच में है और इसलिए उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

चेन्नई के फैन्स के लिए यह सीजन काफी भावनात्मक हो सकता है, क्योंकि हो सकता है धोनी का ये आखिरी सीजन हो। पिछले साल तो चेन्नई की स्थिति का काफी खराब थी,  लेकिन इस बार बेन स्टोक्स, मोईन अली और रवींद्र जडेजा जैसे सितारों की भरमार है। धोनी एक बार फिर चेन्नई के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी धोनी को यादगार विदाई भी देना चाहेगी।

दूसरी तरफ गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता और सभी को हैरान कर दिया। हार्दिक ने चोट से वापसी करते हुए गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। इस साल भी वह अभी तक अच्छे लय में दिखे हैं। साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं। अब देखना है कि टूर्नामेंट में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।

IPL 2022 Closing Ceremony. (Photo Source: Twitter/IPL)

ITL 2023 : ओपनिंग सेरेमनी 7 बजे नहीं इतने बजे होगी शुरू, जानें टाइमिंग और कौन सी हसीनाएं करेंगी परफॉर्म

विराट की फोटोशूट की वायरल तस्वीर

‘ये चहरे देख लो 2 अप्रैल के बाद ऐसे नहीं रहेंगे’, कोहली और मैक्सवेल के बारे में ट्विटर पर ऐसा क्यूं बोल रहे हैं फैंस?