Advertisment

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले धोनी के चेले ने मारी टीम इंडिया में एंट्री! वेस्टइंडीज खेमे में डर का माहौल

धोनी का चेला वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India announced for ODI World Cup 2023 DHONI AND ROHIT धोनी रोहित शर्मा वेस्टइंडीज

DHONI AND ROHIT धोनी रोहित शर्मा

Team India: 5 महीने बाद अचानक किसी मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री। ऐसा कहा जा रहा है कि इससे वेस्टइंडीज टीम में डर का माहौल बन गया है। यह धाकड़ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है।

Advertisment

अगर भारतीय टीम प्रबंधन इस खतरनाक खिलाड़ी को 3 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका देता है तो उसका खौफनाक खेल वेस्टइंडीज को हार की ओर ले जा सकता है। 

वाशिंगटन सुंदर कर सकते हैं टीम इंडिया में एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी अकेले दम पर पूरे मैच का रुख भारत के पक्ष में करने का दम रखता है। इस मैच के विजेता कोई और नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में माहिर वॉशिंगटन सुंदर हैं। वाशिंगटन सुंदर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।

विपक्षी टीम में डर का माहौल!

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बुधवार को साउथ जोन की टीम नॉर्थ जोन से भिड़ेगी, ऐसे में सभी की नजरें वाशिंगटन सुंदर की फिटनेस पर होंगी, जो पांच महीने बाद वापसी कर रहे हैं। क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ने नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम को 511 रन से हराया। यह मैच कुछ वर्तमान खिलाड़ियों और कुछ भविष्य के खिलाड़ियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगा जो वाशिंगटन सहित भारतीय टीम में जगह पाने के लिए उत्सुक हैं।

तमिलनाडु के 23 वर्षीय ऑलराउंडर ने पिछले छह वर्षों में कई चोटों और फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने सिर्फ 55 मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी की खबर सुनने के बाद वेस्टइंडीज टीम में भी डर का माहौल पैदा हो गया है।

वाशिंगटन सुंदर को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और बाद में उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में वापसी की। अब वह एक पारी में 25 ओवर तक गेंदबाजी कर सकते हैं और पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं। इससे उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी की पात्रता आसानी से सुनिश्चित हो सकेगी।

दूसरी ओर भारत अभी भी सफेद गेंद क्रिकेट में एक अच्छे ऑफ स्पिनर की तलाश कर रहा है। ऐसा लगता है कि वाशिंगटन इस पद को भर रहा है। दो सेमीफाइनल के लिए तीन राष्ट्रीय चयनकर्ता इस समय बेंगलुरु में हैं। उनकी नजर वॉशिंगटन के शो पर जरूर है। उनके अलावा आईपीएल से बाहर हो चुके साई सुदर्शन भी रेस में हैं। 

Cricket News India General News Washington Sundar West Indies vs India West Indies vs India 2023