टीम इंडिया में शादियों का सीजन है और एक के बाद एक क्रिकेटर शादी के बंधन में बंध रहे हैं। केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद अब टीम इंडिया के 'लॉर्ड' कहे जाने वाले शार्दुल ठाकुर ने शादी करने की ठानी है और वह अपनी लंबे समय की दोस्त मिताली पारुलकर से शादी करने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि यह शादी 27 फरवरी को मुंबई में होगी जिसमें लगभग 200 से 250 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
हाल ही में, उनकी हल्दी की रस्म हुई, जहां शार्दुल अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेमस बॉलीवुड सॉन्ग "झिंगाट" पर डांस करते नजर आए। इस समारोह की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई और तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में शार्दुल पीली कुर्ती पहनकर बेहद ही स्मार्ट लग रहे हैं।
कैसे एक हुए शार्दुल और मिताली?
शार्दुल और मिताली लंबे समय से दोस्त हैं और दोनों की नवंबर 2021 में सगाई हुई थी। दोनों ने अपने सगाई में जमकर डांस किया था और वह तस्वीरें और वीडियो भी काफी वायरल हो गई थी। बता दें कि वे अक्टूबर 2022 में 20-20 विश्व कप के बाद शादी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन कुछ कारणों से तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा था। आखिरकार, वे 27 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
ठाकुर टीम इंडिया के फेमस तेज गेंदबाज हैं। उन्हें उनकी कमाल की गेंदबाजी के लिए लॉर्ड नाम दिया गया है। ठाकुर ने साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया और तब से टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गए।
शार्दुल अपनी क्रिकेट उपलब्धियों के अलावा अब अपनी आने वाली शादी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस बेसब्री से उनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं। शार्दुल और मिताली की प्रेम कहानी इस बात का प्रमाण है कि सच्चा प्यार कोई सीमा नहीं जानता और यह दोस्ती कभी-कभी एक खूबसूरत रिश्ते में बदल सकती है।
आइए देखें शार्दुल ठाकुर की हल्दी सेरेमनी का वीडियो
Shardul Thakur dancing in Haldi program. pic.twitter.com/hYCa1oIqGv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2023