Advertisment

IPL 2024 के लिए धोनी का मास्टरप्लान तो है बड़ा खतरनाक, घर पर बैठे-बैठे CSK के खिलाड़ियों को भेजा है स्पेशल ट्रेनिंग फॉर्मूला

MS Dhoni CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kinfs) के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL) 2024 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। फिलहाल घर पर ट्रेनिंग कर रहे धोनी वहीं से सीएसके के खिलाड़ियों को संदेश भेज रहे हैं.

author-image
Joseph T J
New Update
CSK

MS Dhoni CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kinfs) के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL) 2024 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। फिलहाल घर पर ट्रेनिंग कर रहे धोनी वहीं से सीएसके के खिलाड़ियों को संदेश भेज रहे हैं.

MS Dhoni CSK IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kinfs) के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल (IPL) 2024 के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। फिलहाल घर पर ट्रेनिंग कर रहे धोनी वहीं से सीएसके के खिलाड़ियों को संदेश भेज रहे हैं. मार्च की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आधिकारिक तौर पर चेन्नई के चेपॉक से ट्रेनिंग शुरू करेगी और धोनी भी सीधे ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे.

Advertisment

क्या है आईपीएल 2024 के लिए एमएस धोनी का मास्टरप्लान?

Advertisment

इसी पृष्ठभूमि में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कुछ दिलचस्प विषयों पर बात की. इसके अलावा माही ने सीएसके टीम के टॉप सीक्रेट का खुलासा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स टीम की जीत का फॉर्मूला और टॉप सीक्रेट भी एक ही है.. लेकिन अगर मैं बताऊंगा तो मुझे टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।'

धोनी की सफलता के पीछे क्या है फॉर्मूला 

बता दें कि CSK एक ऐसी टीम रही है जिसमें जो भी खिलाड़ी आता है कप्तान धोनी उनका परफॉर्मेंस निकलवा कर दम लते हैं. चाहे वो वॉटसन हों या फिर रहाणे, सभी खिलाड़ी CSK में खेलते हैं और अपना बेस्ट देने में सफल रहते हैं. ऐसे में धोनी से इसके बारे में सवाल किया गया जिसपर माही ने शानदार जवाब देखकर दिल जीत लिया. 

Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी से पूछा गया. "CSK में आकर हर कोई इतना अच्छा कैसे खेल लेता है, चाहे वो रहाणे हो या फिर वॉटसन? इस सवाल पर माही ने रिएक्ट किया और कहा, 'अगर मैं इसे खुले तौर पर कहूं तो कोई भी मुझे काम पर नहीं रखेगा, इसलिए मुझे इसे सभी बड़ी कोला कंपनियों की तरह गुप्त रखना होगा, वे अपनी रेसिपी लोगों के सामने नहीं रख सकता हूं, यह सीक्रेट है." 

नीलामी में CSK द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी-

2024 आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा। शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रवींद्र (1.80 करोड़), डैरिल मिशेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़), अरवेली अवनीश (2 करोड़)।

चेन्नई सुपर किंग्स के 19 रिटेन खिलाड़ी -

अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महिष तीक्शान, महिषा पथिराना, मिशेल सैंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हांगेकर, रवींद्र जड़ेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेख राशिद, शिवम दुबे , सिमरजीत सिंह, राजेंद्र हांजे, तुषार देशपांडे।

IPL 2024