Advertisment

भारत ने मैच फिक्स किया? फैंस की इन बातों पर शोएब अख्तर का जवाब इंटरनेट पर हुआ वायरल

शोएब अख्तर को मैसेज किया कि भारत ने 'गेम फिक्स' कर दिया है। और टीम इंडिया जानबूझकर मैच हारने की कोशिश कर रही है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

Shoaib Akhtar: मौजूदा एशिया कप में भारत जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार मैच जीते है। टीम इंडिया ने मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली।

Advertisment

कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल पिच पर भारत 213 रन पर आउट हो गया। इसके बाद कई प्रशंसकों ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को मैसेज किया कि भारत ने 'गेम फिक्स' कर दिया है। और टीम इंडिया जानबूझकर मैच हारने की कोशिश कर रही है।  हालाँकि, अख्तर ने प्रशंसकों को जवाब देते हुए उनकी बकवास को खारिज कर दिया।

मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या कर रहे हैं: शोएब अख्तर

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रशंसकों को जवाब देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या कर रहे हैं। मुझे 'भारत ने मैच फिक्स कर दिया है' ऐसा कहकर मीम्स और मैसेज मिल रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में न पहुंचे, इसलिए टीम इंडिया जानबूझकर हारने की कोशिश कर रही है।"

Advertisment

उन्होंने आगे फैंस को लताड़ते हुए कहा कि, "क्या आपका दिमाग ठीक है? वे (श्रीलंका) जी-जान से गेंदबाजी कर रहे हैं। वेल्लालागे और असालंका ने जोरदार गेंदबाजी की। आपने उस 20 साल के बच्चे को देखा? उन्होंने 43 रन बनाए और 5 विकेट लिए. मुझे भारत और अन्य देशों से फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि भारत जानबूझकर हार रहा है।''

आखिरी भारत मैच क्यों हारेगा?

अख्तर ने प्रशंसकों से यह भी सवाल किया कि भारत गेम क्यों हारेगा, उन्होंने कहा, “वे क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वे फाइनल तक जाना चाहते हैं. आप बिना किसी वजह के मीम बनाने लगते हैं. यह भारत की ओर से एक महान लड़ाई थी। जिस तरह से कुलदीप ने खेला, वह जबरदस्त था।' जसप्रीत बुमराह को देखो। टीम ने लो स्कोरींग मैच में जज्बा दिखाई है उस लड़ाई को देखिए।

बता दें कि, टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होने से दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच होगा।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Pakistan Shoaib Akhtar