Advertisment

विराट कोहली को भारतीय टीम में लाने के लिए दिलीप वेंगसरकर ने बर्बाद किया इस खिलाड़ी का करियर!

2008 में जब दिलीप वेंगसरकर चेयरमैन थे तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें बद्रीनाथ और कोहली में से किसी एक को चुनना था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
S Badrinath, Dilip Vengsarkar, and Virat Kohli (Image Source: Twitter)

S Badrinath, Dilip Vengsarkar, and Virat Kohli (Image Source: Twitter) Virat Kohli made his ODI debut back in 2008 in Sri Lank

हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के चयन और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठाए। इन आलोचकों में एक नाम पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर का रहा।

Advertisment

वेंगसरकर अक्सर भारतीय टीम की हार के बाद तल्ख अंदाज में टिप्पणी करते सोशल मीडिया पर नजर आते हैं। हालांकि, इस बार दिलीप वेंगसरकर को लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के हवाले से एक चौंकाने वाला बयान आया है। जिस पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

वेंगसरकर ने बर्बाद किया था बद्रीनाथ का करियर

विराट कोहली अभी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम सबसे ज्यादा शतक है। वनडे में तो वह सचिन के शतकों के रिकॉर्ड से आगे भी निकलने वाले हैं। क्रिकेट इतिहास में विराट ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है। लेकिन विराट को भारतीय टीम में मौका मिलना इतना आसान नहीं था, उस समय के मुख्य चयनकर्ता को इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

विराट के चयन को लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि,  '2008 में जब दिलीप वेंगसरकर चेयरमैन थे तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दिलीप वेंगसरकर को बद्रीनाथ और विराट कोहली में से किसी एक को चुनना था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के कुछ मैच देखे और उन्हें पता था कि किसका समर्थन करना था। उन्होने कोहली को चुना, उसके बाद सब दुनिया के सामने हैं। हालांकि, उससे पहले ग्रेग चैपल के सामने अपनी बात रखी थी।' सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।

वेंगसरकर ने इस बारे में बात करते हुए तब बताया था कि, '2008 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत के बीच एक इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में कोहली को शतक बनाते हुए देखने के बाद, मैंने बद्रीनाथ की जगह कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला किया। हालांकि, इस बीच श्रीनिवासन ने मुझे चेन्नई के बल्लेबाज को शामिल नहीं करने के लिए फटकार लगाई।'

वेंगसरकर ने आगे कहा, 'मैंने कहा था कि जब बद्रीनाथ मौका मिलेगा तब मिलेगा। मैं गारंटी नहीं दे सकता। इस बात से गुस्सा होकर अगले दिन श्रीनिवासन, श्रीकांत को इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार के पास ले गए और मुझे घर भेज दिया। वह एक चयनकर्ता के रूप में मेरे करियर का अंत था।'

Advertisment

यहांं देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli India General News Sri Lanka Twitter Reactions