हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के चयन और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई सवाल उठाए। इन आलोचकों में एक नाम पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर का रहा।
वेंगसरकर अक्सर भारतीय टीम की हार के बाद तल्ख अंदाज में टिप्पणी करते सोशल मीडिया पर नजर आते हैं। हालांकि, इस बार दिलीप वेंगसरकर को लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के हवाले से एक चौंकाने वाला बयान आया है। जिस पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
वेंगसरकर ने बर्बाद किया था बद्रीनाथ का करियर
विराट कोहली अभी दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम सबसे ज्यादा शतक है। वनडे में तो वह सचिन के शतकों के रिकॉर्ड से आगे भी निकलने वाले हैं। क्रिकेट इतिहास में विराट ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है। लेकिन विराट को भारतीय टीम में मौका मिलना इतना आसान नहीं था, उस समय के मुख्य चयनकर्ता को इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
विराट के चयन को लेकर इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि, '2008 में जब दिलीप वेंगसरकर चेयरमैन थे तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दिलीप वेंगसरकर को बद्रीनाथ और विराट कोहली में से किसी एक को चुनना था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के कुछ मैच देखे और उन्हें पता था कि किसका समर्थन करना था। उन्होने कोहली को चुना, उसके बाद सब दुनिया के सामने हैं। हालांकि, उससे पहले ग्रेग चैपल के सामने अपनी बात रखी थी।' सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।
वेंगसरकर ने इस बारे में बात करते हुए तब बताया था कि, '2008 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और भारत के बीच एक इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में कोहली को शतक बनाते हुए देखने के बाद, मैंने बद्रीनाथ की जगह कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला किया। हालांकि, इस बीच श्रीनिवासन ने मुझे चेन्नई के बल्लेबाज को शामिल नहीं करने के लिए फटकार लगाई।'
वेंगसरकर ने आगे कहा, 'मैंने कहा था कि जब बद्रीनाथ मौका मिलेगा तब मिलेगा। मैं गारंटी नहीं दे सकता। इस बात से गुस्सा होकर अगले दिन श्रीनिवासन, श्रीकांत को इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार के पास ले गए और मुझे घर भेज दिया। वह एक चयनकर्ता के रूप में मेरे करियर का अंत था।'
यहांं देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
Greatest selector dilip vengsarkar
— 👑👌🌟 (@superking1816) June 22, 2023
Kohli proved him right by getting cricketer of the decade
— Rishabh (@goelrishabh53) June 22, 2023
Vengsarkar ruined career of Badrinath😔
— Saad Mohammed (@saadmd_13) June 22, 2023
Dhoni wanted Badrinath instead of Virat Kohli in his team. Rest is history ⚡
— a. (@shutupaadil) June 22, 2023
Smart choice & unbiased selection, Badrinath was unlucky to be in this era. Virat was destined to play & deserved .
— Cricpedia. (@_Cricpedia) June 22, 2023
And he made greatest decision in Indian cricket history thank you vengsarkar
— The BôoGeyMãn18😈 (@thevoldomart) June 22, 2023
Start of choking
— OpiniOnist (@zerocaress) June 22, 2023
So vengsarkar is coming back ?
— Devangi (@Devangi_J) June 22, 2023
That would be great
It is time players like Vengsarkar are made part of the Selection Committee. At times, much-less qualified people are part of this Committee.
— Bhargav Mitra (@bhargav_mitra) June 22, 2023
But don't underestimate badrinath he wasn't got enough chance,if he got the same chance na 2e can decide who is best
— Rockfort Venkat (@venkatprasanth3) June 22, 2023