Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ के कायल हुए दिलीप वेंगसरकर, बोले- दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ODI टीम में चुनना चाहिए

पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गायकवाड़ को अपनी टीम में चुनना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad ( Image Credit: Twitter)

ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया हुआ है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 4 पारियों में 435 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 145 का रहा है। वह टूर्नामेंट में अब तक तीन शतक लगा चुके हैं। गायकवाड़ के दमदार प्रदर्शन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का ध्यान आकर्षित किया है। वेंगसरकर को लगता है कि गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए।

Advertisment

पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गायकवाड़ को अपनी टीम में चुनना चाहिए। वेंगसरकर ने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं को इन-फॉर्म खिलाड़ी को चुनना चाहिए और गायकवाड़ को देश के लिए अपनी योग्यता साबित करने का मौका देना चाहिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक दिलीप वेंगसरकर ने कहा आपको एक इन-फॉर्म खिलाड़ी को चुनना होगा। खुद को साबित करने के लिए गायकवाड़ को और कितने रन बनाने होंगे? समय आ गया है कि चयनकर्ता उन्हें तुरंत चुनें और उचित अवसर दें।

'28 वर्ष के हो जाएंगे तो उन्हें चुनने का कोई मतलब नहीं है'

Advertisment

दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ को अभी भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने निष्कर्ष पर पहुंचते हुए कहा कि तब दायें हाथ के बल्लेबाज को चुनने का कोई मतलब नहीं है, जब वह 30 साल के करीब होंगे।

दिलीप वेंगसरकर ने कहा, 'गायकवाड़ नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिए। रुतुराज 18 या 19 के नहीं है। वह अभी 24 साल के हैं। जब वह 28 वर्ष के हो जाएंगे तो उन्हें चुनने का कोई मतलब नहीं है।'

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के 2021 संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 635 रन बनाये और इस दौरान उनका औसत 45.36 का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने पर ऑरेंज कैप भी हासिल किया। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता, जिसमें गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई।

Cricket News India General News Ruturaj Gaikwad