Advertisment

'दिन बन गया देख के', जब MS Dhoni ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर प्लेयर्स और स्टाफ को कर दिया सरप्राइज

रांची में होने वाले पहले टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर महेंद्र सिंह धोनी खुद स्टेडियम पहुंच गए और सभी को सरप्राइज कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'दिन बन गया देख के', जब MS Dhoni ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर प्लेयर्स और स्टाफ को कर दिया सरप्राइज

भारतीय टीम ने दौर पर आई मेहमान टीम न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। इस बीच पहले मैच की पूर्व संध्या पर महेंद्र सिंह धोनी खुद स्टेडियम पहुंच गए और सभी को सरप्राइज कर दिया।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी भारत के सफल कप्तानों में से एक धोनी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया, 'देखो रांची में ट्रेनिंग के दौरान कौन मिलने आया है- द ग्रेट एमएस धोनी।'

वीडियो में हार्दिक पांड्या को एमएस धोनी के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा धोनी इशान किशन और वाशिंगटन सुंदर से भी बात करते हैं। वहीं दिग्गज क्रिकेटर अन्य स्टाफ से भी मुलाकात करत हैं। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

फैन्स धोनी के गेच्सर को काफी पसंद कर रहे हैं। उन्होंने इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दीं। एक फैन ने कहा कि माही भाई को खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देना चाहिए। वहीं कुछ फैन्स ने कहा कि हार्दिक पांड्या में धोनी जैसी लीडरशिप क्वालिटी नजर आती है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

 

बहरहाल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच की बात करें तो यह मुकाबला रांची के एससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 27 जनवरी, शुक्रवार शाम 7 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। भारत का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे तो वहीं कीवी टीम की कमान मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी।

पहले टी-20 मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड– फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी।

Cricket News India General News Hardik Pandya MS Dhoni New Zealand India vs New Zealand 2023 IND vs NZ