तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। TNPL के सातवें सीजन का 20वां मुकाबला कल यानी 28 जून को सलेम कॉलेज ग्राउंड में बाबा इन्द्रजीत की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स और तिरूप्पुर तमिझंस के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सुबोध भाटी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ड्रैगन्स 5 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
सुबोध भाटी ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर ड्रैगन्स को दिलाई जीत
टीएनपीएल में कई युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है। ऐसी ही शानदार बल्लेबाजी कल खेले गए मुकाबले में देखने को मिली। ड्रैगन्स के कप्तान बाबा इन्द्रजीत ने टॉस जीताकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी तिरूप्पुर ने साई किशोर और विजय शंकर की क्रमश: 45 और 43 रनों की शानदार पारियों की बदौलत टीम को निर्धारित ओवरों में 173 रन बनाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगन्स की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज सुबोध भाटी ने नाबाद 57 गेंदों में 74 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। सुबोध भाटी का साथ दूसरे छोर पर खड़े अदित्या गणेश ने नाबाद 59 रन बनाकर बखूबी निभाया। इन दोनों की बल्लेबाजी के चलते तिरूप्पुर तमिझंस से मिले 174 रनों के टार्गेट को टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। हालांकि ड्रैगन्स को आखिर के दो ओवरों में 13 रनों की दरकार थी, जिसे अदित्या गणेश ने 19वें ओवर में 2 लगातार छक्के लगाकर जीत दिलाई।
सुबोध भाटी को शानदार बल्लेबाज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं तिरूप्पुर तमिझंस के लिए साई किशोर ने 4 ओवरों के अपने स्पैल में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस हार के साथ तिरूप्पुर तमिझंस 5 मुकाबलों में केवल 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है।