भारत U19 टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व कप जीतने के बाद इतिहास रच दिया है। साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में भारत अंडर-19 विश्व कप का खिताब पहले ही जीत चुका है। लेकिन शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड पर जीत दर्ज करते हुए यश धुल प्रतिष्ठित कप्तानों की सूची में शामिल हो गए। फाइनल में भारत ने इंग्लैंड U-19 टीम से बेहतर प्रदर्शन किया और विकेटकीपर दिनेश बाना ने लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।
दिनेश बाना के शॉट ने धोनी की याद दिलाई
इंग्लैंड द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने के दौरान 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश बाना ने छक्का लगाकर स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर दिनेश ने दूसरा छक्का लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। ये जीत ठीक उसी तरह की थी जैसा साल 2011 वनडे विश्व कप फाइनल में महेंद्र सिंह ने धोनी ने छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार चैंपियन बनाया था।
इस शॉट के बारे में बात करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, 'हमने इसे पहले कहां समाप्त होते देखा है?'
View this post on Instagram
इंग्लैंड को 189 रन पर समेटा
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उसने 91 के स्कोर पर सात विकेट खो दिए। हालांकि, जेम्स रे (95) और जेम्स सेल्स (नाबाद 34 ) ने 93 रनों की साझेदारी कर टीम को 189 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से राज बावा ने 5 विकेट, जबकि रवि कुमार ने चार विकेट लिए।
जवाब में यश धुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अंगक्रिश राघुवंशी (0) का शुरुआती विकेट खो दिया। हालांकि हरनूर सिंह (21), शेख रशीद (50) ने पारी को संभाला। इसके बाद निशांत सिंधु (नाबाद 50) और राज बावा (35) ने 67 रनों की मैच विजेता साझेदारी की। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (नाबाद 13) ने एक के बाद एक दो छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई।
टूर्नामेंट में विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद नहीं थे बाना
चर्चा है कि दिनेश बाना टूर्नामेंट में विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद नहीं थे। बाना और उनके दोस्त निशांत सिंधु के बीच एक बातचीत से पता चला कि सिंधु उनसे कह रहे थे, आज चयनकर्ता आने वाले हैं। जिस पर बाना ने उत्तर दिया, 'तू बस सिक्स काउंट करना आज मेरे।" और बाना ने 98 गेंदों में 170 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 14 छक्के शामिल थे।