क्वालीफायर-2 में बैंगलोर की हार के बाद निराश दिनेश कार्तिक ने प्रशंसकों से मांगी माफी

दिनेश कार्तिक ने इस सीजन फ्रेंचाइजी के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई है और टूर्नामेंट के 16 पारियों में 330 रन बनाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dinesh Karthik: (Image Source: BCCI/IPL)

Dinesh Karthik: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान के खिलाफ सात विकेट से हारने के बाद बैंगलोर का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई। हालांकि, क्वालीफायर जैसे महत्वपूर्ण मैच में उनके बल्ले से रन नहीं निकला। कार्तिक ने 7 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए। बैंगलोर की करारी पर दिनेश कार्तिक ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

फ्रेंचाइजी द्वारा अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो में दिनेश कार्तिक ने कहा, सभी फैन्स का बहुत-बहुत शुक्रिया, आप लोग मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। मैं इस बैंगलोर फ्रेंचाइजी को पाकर वास्तव में आभारी हूं और प्रशंसकों ने खुले हाथों से मुझे स्वीकार किया। मैं इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।

खिताब की रेस से बैंगलोर के बाहर होने के बाद निराश दिनेश कार्तिक ने प्रशंसकों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैं वास्तव में खुश हूं और धन्य हूं कि हमने एक टीम और व्यक्तिगत रूप से जो हासिल किया। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फैन्स हर जगह आते हैं और मेरे लिए प्यार दिखाते हैं। वे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक सभी जगह मेरी बात करते हैं। यहीं से मुझे लगता है कि मैंने इस साल आपको थोड़ा निराश किया है।

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में हुआ चयन

Advertisment

बता दें कि बैंगलोर ने मेगा नीलामी में दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह फ्रेंचाइजी के उम्मीद पर पूरी तरह खरे उतरे। फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका निभाई है और इस सीजन 16 पारियों में 330 रन बनाए। हालांकि, राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर-2 में वह रन बनाने में नाकाम रहे, जिसका उन्हें मलाल है।

दिनेश कार्तिक के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। कार्तिक को उम्मीद होगी कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Dinesh Karthik General News India Cricket News Bangalore