अनुभवी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट करना चाहिए। बता दें कि दीपक हुड्डा ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में नंबर-3 तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कार्तिक को लगता है कि हुड्डा के लिए वह आइडियल पोजिशन है।
आपको जानकार हैरानी होगी कि दीपक हुड्डा ने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय शतक तब लगाया जब उन्हें जून 2022 में आयरलैंड सीरीज के दूसरे टी-20 में मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। भले ही नंबर तीन पर हुड्डा ने खुद को साबित कर दिखाया, लेकिन फिनिशर के रूप में वह अभी भी खुद को साबित नहीं कर पाए हैं।
कार्तिक का मानना है कि यह हुड्डा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वह खुद को पावरप्ले में खेलने के लिए विपक्षी टीम के खिलाफ तैयार करते हैं। इस वजह से दिनेश कार्तिक हुड्डा को टॉप ऑर्डर में देखना चाहते हैं।
'वह खुद को एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में देखते हैं'
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 5,6,7 पर कंस्टिस्टेंस रहना आसान नहीं है, खासकर नंबर-6 और 7 पर। इसलिए नंबर-3 पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद दीपक हुड्डा को लगता है कि वह नंबर-6 और 7 पर अच्छा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बड़ी चुनौतीपूर्ण होगा। अपने इंडियन टी-20 लीग करियर के दौरान, लखनऊ को छोड़कर, वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मध्य क्रम में नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी की है और उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिली है।
कार्तिक ने आगे कहा, वह खुद को एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में देखते हैं। वह जब बड़ौदा से राजस्थान में गए, उन्होंने खुद को फिर से खोजा। वह पावरप्ले में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। लेकिन अभी हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका सीरीज में नंबर -6 पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और यह उनके लिए शानदार अवसर था।