Advertisment

दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को लेकर ECB से जताई नाराजगी, कहा बेहतर हेडलाइन लिख सकती थी टीम

कार्तिक ने लिखा कि, "पंत के द्वारा मनोरंजक और रोमांचक दिन का खेल दिखाने के बाद इससे कहीं अच्छी हेडलाइन इंग्लैंड बोर्ड के लिए हो सकती थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच 1 जुलाई से पांचवा टेस्ट शुरू है। मैच के पहले दिन में भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी जेम्स एंडरसन के सामने घुटने टेक चुकी थी। ऋषभ पंत के क्रीज पर आने के बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश की लेकिन ऋषभ पंत जिस आक्रामक मानसिकता से खेलते हैं यह इंग्लैंड पर भारी पड़ गई। पंत ने खतरनाक गेंदबाज जेम्स एंडरसन और उनके साथियों की जमकर धुलाई कर दी। गेंदबाज हर तरह की कोशिश करते दिखे लेकिन पंत ने सबकी पानी पिला दिया।

Advertisment

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंत ने सिर्फ 89 गेंदों में शतक जड़ा। भारत को मुश्किल स्थिति से निकालने का काम पंत ने किया और पंत के साथ जडेजा ने भी बड़ा योगदान दिया और दूसरे छोर को संभाल कर रखा। दोनों ने 222 रनों की पार्टनरशिप की। पहले दिन में पंत 111 गेंदों पर 146 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 20 चौके और 4 छक्के मारे थे। लेकिन उन्होंने जो रूट की गेंद पर अपना विकेट खो दिया।

पहले दिन के अंत के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच की हाईलाइट्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। लेकिन दिनेश कार्तिक ECB के रवैये से नाराज हो गए।

दिनेश कार्तिक ने पंत को लेकर ECB से जताई नाराजगी 

Advertisment

दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हाईलाइट्स में पंत के  प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए जो रूट को महत्व दिया। इंग्लैंड के इस रवैये पर दिनेश कार्तिक खफा हो गए और उन्होंने ट्वीट कर इसकी आलोचना की।

कार्तिक ने लिखा कि, "पंत के द्वारा इतने मनोरंजक और रोमांचक दिन का खेल दिखाने के बाद मुझे यकीन है कि इससे कहीं अच्छी हेडलाइन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए हो सकती थी। ऋषभ पंत की यह पारी और दोनों टीमों का खेल बेहतर था।"

मैच के दूसरे दिन यानि 2 जुलाई की बात करें तो जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहले शतक जड़ा। उसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की ओवर में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन दिए जिसके बाद यह टेस्ट क्रिकेट में इतिहास बन गया। भारत की पारी 416 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने आई जिसके बाद दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर उनका स्कोर 84 रन पर रहा।

Test cricket India General News England Dinesh Karthik Rishabh Pant India tour of England 2022