अर्शदीप सिंह से खुश नही हैं दिनेश कार्तिक... तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखें सबूत

अर्शदीप सिंह विकेटकीपर छोर पर गेंद फेंकते नजर आए। गेंद को पकड़ने के लिए दिनेश कार्तिक वहीं खड़े थे। हालांकि, थ्रो सही दिशा में नहीं था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
अर्शदीप सिंह से खुश नही हैं दिनेश कार्तिक... तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखें सबूत

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और वह वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत के पहले वार्म अप मैच खेलकर अपनी तैयारी कर रही है। 17 अक्टूबर 2022 को, भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा में एक वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया। 20-20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत अपने लय में आना चाहता है। वहीं।, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज हारकर वापसी करने की तलाश में ही। 

बात करें उस वार्म अप मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 186 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान एक मजेदार किस्सा हुआ। अर्शदीप सिंह ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की तरफगेंद फेंकी। जिसको लेकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का रिएक्शन तेजी से वायरल हो गया।

जानें क्या हुआ ऐसा

वीडियो में अर्शदीप सिंह विकेटकीपर छोर पर गेंद फेंकते नजर आए। गेंद को पकड़ने के लिए दिनेश कार्तिक वहीं खड़े थे। हालांकि, थ्रो सही दिशा में नहीं था। इसलिए दिनेश कार्तिक उन्हें खड़े होकर देखने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह इस थ्रो से खुश नहीं थे। इस वीडियो में अर्शदीप के थ्रो के बाद कोहली को भी हँसते हुए देखा जा सकता है।

यहाँ देखें वीडियो

 

Advertisment

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mufaddal Vohra (@mufatweets)

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा अपडेट

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर है। बात करें पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच की तो एशिया कप 2022 में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने आई थी जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते थे। इस वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीम अब अगले एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ेंगी। हालांकि, अगले एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के मैच पर ग्रहण लग सकता है। द

Advertisment

रअसल, पाकिस्तान के पास दो प्रमुख टूर्नामेंट एशिया कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने का अधिकार है। इसके लिए भारत पड़ोसी देश की यात्रा करने को तैयार था। लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि हमने फैसला किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।

T20 World Cup 2022 Dinesh Karthik General News India Virat Kohli Cricket News T20 World Cup