Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की न्यू जर्सी पर दिनेश कार्तिक ने किया मजेदार कमेंट, देखें

विश्व कप की मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार, 14 सितंबर को अपनी टीम की जर्सी की पहली झलक साझा की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की न्यू जर्सी पर दिनेश कार्तिक ने किया मजेदार कमेंट, देखें

टी-20 विश्व कप में सिर्फ एक महीना दूर है सभी टीमें आगामी टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। ऐसे में गत चैंपियन और विश्व कप की मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बुधवार, 14 सितंबर को अपनी टीम की जर्सी की पहली झलक साझा की है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड टूर्नामेंट के लिए नई जर्सी पहने दिखाई दे रहे थे। बता दें कि,ऑस्ट्रेलिया की टीम स्वदेशी-थीम वाली जर्सी पहनेगी।

इस तस्वीर के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने जर्सी में कुछ अलग ही सोच के साथ सामने आए हैं। कार्तिक ने पोस्ट पर जल्दी से टिप्पणी की और कमेंट किया कि, "उन्हें अन्य फ्रेंचाइजी से भी खिलाड़ियों को चुनने की जरूरत है, न कि केवल बैंगलोर फ्रेंचाइजी से।"

Advertisment
गौरतलब है कि मैक्सवेल और हेजलवुड दोनों ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में बेंगलुरु स्थित फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि स्टार्क ने इस लीग से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। दिनेश कार्तिक इस साल बैंगलोर के लिए  खेले थे और लीग के इस साल के संस्करण में फ्रैंचाइजी को प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
कार्तिक ने इंडियन टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण टीम इंडिया में उनकी वापसी पक्की हुई थी। अपने शानदार फिनिशर के रोल के कारण आखिरकार विश्व कप के लिए कार्तिक ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Advertisment
भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में एक-दूसरे के साथ आमने-सामने होंगे। विश्व कप से पहले भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी एक और सीरीज खेलेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंड बाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Advertisment
Australia Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Dinesh Karthik