आईपीएल का 20वां मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए। दिल्ली के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक अच्छा नहीं गया है। दिल्ली को अब तक खेले अपने चारों मुकाबलों हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बैंगलोर ने तीन में से एक मुकबला जीत चुकी है।
आज खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन बैंगलोर में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश करती के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक अच्छा नहीं घटा है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 के अपने 4 पारियों में अब तक केवल 10 रन ही बनाए हैं। आज भी दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक डक पर आउट हो गए।
कार्तिक ने मंदीप सिंह के साथ सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड
बैंगलोर के पिछले सीजन के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि, ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड से कोई भी बल्लेबाज खुश नहीं होगा। कार्तिक ने सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के रिकॉर्ड में मंदीप सिंह की बराबरी कर ली है।
कार्तिक से पहले मंदीप सिंह सबसे ज्यादा 15 बार डक पर आउट हुए थे, लेकिन आज के मुकाबले में कुलदीप यादव की गेंद पर ललित यादव के हाथों कैच आउट होने के साथ ही कार्तिक ने मंदीप सिंह की बराबरी कर ली है। आज के मुकाबले सहित कार्तिक भी 15 बार डक पर आउट हो चुके हैं।
दिल्ली ने 23 रन से गंवाया मुकाबला
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बैंगलोर विराट के अर्धशतक की मदद से निर्धारित ओवरों में 174 रन बनाने में कामयाब रही। विराट के अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। दिल्ली को आईपीएल के इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए 175 रन थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। निरंतर अंतराल में विकेट गिरने से दिल्ली की बल्लेबाजी बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई। टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी और 23 रन से मुकाबला हार गई।