भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इन में से कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है। उनमें से एक नाम राहुल त्रिपाठी का जिन्होंने अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
इस बीच अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने राहुल त्रिपाठी की प्रशंसा की है। उनका मानना है कि जब विराट कोहली उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी जगह लेने के मामले में राहुल त्रिपाठी सबसे आगे होंगे। कोलकाता के लिए साथ काम करने के बाद कार्तिक को पता है कि त्रिपाठी में क्या खूबियां हैं।
'विराट कोहली की जगह ले सकते हैं राहुल त्रिपाठी'
क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें 3 महीने के समय, 6 महीने के समय में यह नहीं भूलना चाहिए। हो सकता है कि उनका इंडियन टी-20 लीग सीजन अच्छा गया हो, शायद नहीं भी हो, लेकिन वह उस भारतीय टीम के नंबर तीन स्थान के हकदार हैं।
उन्होंने कहा, अगर विराट कोहली खेलना पसंद करते हैं तो ठीक है, लेकिन अगर विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं, तो वह पहली पसंद होने चाहिए, न कि ऐसा व्यक्ति जिसने कहीं और अच्छा प्रदर्शन किया हो।
राहुल त्रिपाठी के खेलने की शैली की तारीफ करते हुए कार्तिक ने कहा, उनके बारे में अच्छी चीज उनका डीएनए है। चाहे कितनी भी बड़ी स्थिति क्यों न हो, कितना भी बड़ा मैच क्यों न हो, इस तरह के खिलाड़ियों की आपको जरूरत होगी वह बड़े मैचों में ऐसा ही करेगा।
बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे व निर्णायक टी-20 मुकाबले में जो आक्रामक बल्लेबाजी की थी, उसने ही भारत के लिए बड़े स्कोर का मौका बनाया और शुभमन गिल ने इसका फायदा उठाते हुए बिना किसी दबाव के शतकीय पारी खेली।