/sky247-hindi/media/post_banners/vHO9XQQYx1cVKIIknrb7.jpg)
India (Image source: Twitter)
भारतीय टीम मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में बुरी तरह हराया और वनडे व टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 24 फरवरी को श्रीलंका खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में भिड़ेगी।
रोहित शर्मा ने अभी कुछ में भारत का नेतृत्व किया और उनकी काफी प्रशंसा हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अच्छी तरह फिल्ड प्लेसमेंट और परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजों को रोटेट करने पर रोहित शर्मा की तारीफ हुई।धीमी ओवर गति के लिए नए नियम के साथ कप्तान रणनीति बनाने में ज्यादा समय नहीं ले सकते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार तरीके से फैसले लिए।
दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश
इस बीच भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की भूमिकाओं पर बात की। उन्होंने कहा कि रोहित की कप्तानी को देखकर खुशी हुई और माना कि राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम खामियों को दूर करने में भी सफल रही है।
दिनेश कार्तिक ने कहा का उन्हें सबसे ज्यादा खुशी रोहित शर्मा की कप्तानी को देखकर हुई। रोहित ने खूबसूरती से टीम का नेतृत्व किया। सामरिक रूप से बहुत अच्छा और जिस तरह से टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले कुछ सीरीज में खेला है, उसका उन्होंने पूरा आनंद लिया।
उन्होंने कहा कि नया कप्तान और नया कोच टीम को शानदार दिशा में ले जा रहे हैं। उन्होंने छोटे खामियों को दूर किया है, जो शायद पहले से था। उन्होंने इस सफर में नंबर एक तक पहुंचने में कामयाब रहे। चूंकि भारत को इंडियन टी-20 कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद जल्दी बाहर होना पड़ा। ऐसे में 2022 में आगामी संस्करण के लिए भारतीय टीम एक नए रूप में वापसी के लिए तैयारी में जुटी है।