इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है। वहीं स्क्वॉड में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपरों को बरकरार रखा गया है।
इससे पहले भी हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में दोनों विकेटकीपरों को टीम में जगह दी गई थी। दिनेश कार्तिक ने इंडियन टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जोरदार तरीके से भारतीय टीम में जगह बनाई। फिर टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद भी उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। जिसका नतीजा हुआ कि अब उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सपने सच होते हैं।'
Dreams do come true 💙
— DK (@DineshKarthik) September 12, 2022
टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने की जताई थी इच्छा
आपको बता दें कि 2004 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले कार्तिक के लिए टीम में जगह पाना वास्तव में सपने के सच होने जैसा है। इससे पहले उन्होंने बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'अंतिम लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अच्छा प्रदर्शन करना है।'
कार्तिक ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह एक अलग टीम है और मैं इसका हिस्सा होकर आनंद ले रहा हूं। कप्तान और कोच के आसपास काफी शांति है और इसका सारा श्रेय उन्हें जाना चाहिए।'
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड बाय प्लेयर्स- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर