Advertisment

दिनेश कार्तिक आज 38 साल के हो गए, फैंस ने इस मजेदार अंदाज में उन्हें बधाई दी

दिनेश कार्तिक ने इतने सालों में अपने फिनिशिंग रोल के लिए काफी दर्शकों को अपना फैन बनाया है। ऐसे में उनके जन्मदिन पर फैंस ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

Dinesh Karthik: (Image Source: Twitter)

दिग्गज भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज यानी 1 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में उनको लेकर एक खबर आई थी कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।

दिनेश कार्तिक ने इतने सालों में अपने फिनिशिंग रोल के लिए काफी दर्शकों को अपना फैन बनाया है। ऐसे में उनके जन्मदिन पर फैंस ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही, फैंस ने उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए खेले गए कुछ महत्वपपूर्ण मैचों को भी याद किया। गौरतलब है कि पिछले साल RCB के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया गया था। लेकिन, 20-20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से वो स्पार्क देखने को नहीं मिला। 

उल्लेखनीय है कि इस आईपीएल सीजन भी कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा थे। लेकिन उनका खराब फॉर्म इस लीग में जारी रहा और उनके लिए यह सीजन बेहद ही खराब गया। फैंस ने उन्हें उनकी प्रदर्शन के लिए काफी ट्रोल किया था। लेकिन आज उनके जन्मदिन पर फैंस ने साल 2018 में भारत के लिए निदास ट्रॉफी जीतने वाले दिनेश कार्तिक की ऐतिहासिक पारी और आखिरी गेंद पर लगाए गए छक्के को भी याद किया।

आइए देखें फैंस ने कैसे दिनेश कार्तिक को दी जन्मदिन की बधाई दी

'

दिनेश कार्तिक के लिए टीम इंडिया में वापसी करने के सारे दरवाजे हुए बंद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर के तौर पर खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने 13 मैचों में 140 रन ही बनाए थे। इसके बाद से टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर फैंस चिंतित थे। लेकिन अब कमेंट्री टीम में शामिल होने के बाद यह तो साफ है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में वापसी करने के उनके सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि दिनेश कार्तिक WTC के बाद एशेज 2023 में भी कमेंट्री करेंगे।

Test cricket Cricket News India General News Dinesh Karthik World Test Championship (2021-23) Indian Premier League