/sky247-hindi/media/post_banners/Jjt7kaK8phxTMPLtyDvx.jpg)
Dinesh Karthik ( Image Credit: Twitter)
इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होने वाली है। कई खिलाड़ियों को उम्मीद होगी कि उनकी अच्छी कीमत पर बोली लगे। ऑक्शन में खिलाड़ियों को मनपसंद फ्रेंचाइजी को चुनने का मौका तो नहीं मिलता है, लेकिन निश्चित रूप से उनके मन में एक ऐसी टीम के लिए खेलने की इच्छा होती होगी, जिसका वह प्रतिनिधित्व करना चाहते हो।
इस बीच दिनेश कार्तिक ने मनपसंद फ्रेंचाइजी को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के चार सीजन (2018-2021) तक कोलकाता का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कुछ समय के लिए कोलकाता की कप्तानी भी की है।
हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि आप किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे, तो दिनेश कार्तिक ने कहा कि उनके लिए पसंद की टीम चुनना मुश्किल है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में शामिल करती है तो यह शानदार होगा।
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा जवाब देना कठिन
दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मेरे लिए इस सवाल का जवाब देना बहुत कठिन है क्योंकि यह बहुत ही घिसा-पिटा जवाब होगा। मैं वह सब करने की कोशिश करूंगा जो मैं कर सकता हूं। न केवल उस फ्रेंचाइजी के लिए जिसके लिए मैं खेलता हूं, बल्कि अपने लिए भी। अगर मैं चेन्नई के लिए खेल सका तो यह बहुत शानदार होगा। मैं चेन्नई से हूं।'
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि मुझे जिस भी टीम से खेलने का मौका मिलता है तो वह एक सम्मानजनक होगा। जैसा कि मैंने कहा इन दिनों मैं जो अभ्यास कर रहा हूं, वह आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन के लिए कोशिश करना है।
दिनेश कार्तिक को भारत के लिए फिर से खेलने की उम्मीद
इस बीच तमिलनाडु के क्रिकेटर को फिर से भारत के लिए खेलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उम्र कोई ऐसी चीज नहीं हैं, जिसे सामान्य लोग भारतीय टीम में वापसी के लिए देखते हैं। उन्होंने कहा शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए और हम दोनों एक ही उम्र के हैं।
दिनेश कार्तिक ने कहा कि बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में अनुभव एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक होता। आप इसे पिछले कुछ टूर्नामेंटों में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं जो आयोजित किए गए हैं।