दिनेश कार्तिक भारत की प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर! ऋषभ पंत की खुल सकती है किस्मत

दिनेश कार्तिक के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने मीडिया से कहा कि बल्लेबाजी के मामले में ऋषभ पंत बेहतर विकल्प होंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik, Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले हफ्ते ही खुलासा किया था कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन निर्धारित है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित "अंतिम समय" की तैयारियों में विश्वास नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले महासंग्राम और उसके टूर्नामेंट के बाद के मैचों के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी बहस जारी है।

Advertisment

भारत के सामने दो बड़ी मुसीबत

बता दें कि यह बहस मुख्य रूप से दो डिपार्टमेंट को लेकर हो रही है। पहला यह है कि कौन टीम का तीसरा तेज गेंदबाज होगा। वहीं दूसरा यह की टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन विकेटकीपर के लिए पहली पसंद होगा। जहां सभी लोग अभी राय रख रहे हैं वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर ने भी बीते शुक्रवार (21 अक्टूबर) को इन दोनों सवालों का जवाब दिया है। इसके साथ ही गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा को कड़ी चेतावनी भी दे दी है।

20-20  वर्ल्ड कप में भारत के अभियान की शुरुआत्त से पहले गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बल्लेबाजी के मामले में ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक से बेहतर विकल्प होंगे। उन्होंने इस बारे में यह तर्क भी दिया कि दिनेश कार्तिक के पास अनुभव बहुत है लेकिन उन्होंने टीम में बस एक फिनिशर की तरह खेला है। वहीं ऋषभ पंत के पास बल्लेबाजी में काफी प्रतिभा है, क्योंकि वह आपके लिए किसी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी तर्क दिया कि कार्तिक को चुनने से भारत के विकल्प सीमित हो जाएंगे जो वर्ल्ड कप में एक बड़ा खतरा होगा। अगर टीम शुरुआत में जल्द विकेट खो देगी तो उनके लिए सारे रास्ते बंद हो जाएंगे क्योंकि दिनेश कार्तिक के केवल स्लॉग ओवरों में ही खेल सकते हैं।

Advertisment

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को बताया दिनेश कार्तिक से बेहतर

गौतम गंभीर ने कहा कि, "मेरी प्लेइंग इलेवन में, ऋषभ पंत को नंबर 5 पर, हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर और अक्षर पटेल को नंबर 7 पर खेलना चाहिए। लेकिन हमने अभ्यास मैचों में जो देखा है, उससे लगता है कि दिनेश कार्तिक खेलेंगे। हालांकि मेरा मानना है कि एक खिलाड़ी को सिर्फ 10 गेंद खेलने के लिए नहीं चुना जाता है। आपको एक खिलाड़ी चुनना चाहिए ताकि वह नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी कर सके लेकिन दिनेश कार्तिक ने वह इन्टेन्शन नहीं दिखाया है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "दिनेश कार्तिक और टीम प्रबंधन ने हमेशा से यह इन्टेन्शन रखा है कि वह केवल अंतिम 2-3 ओवरों में बल्लेबाजी करेंगे जो खतरनाक हो सकता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में यदि आप जल्दी विकेट खो देते हैं, तो आपको अक्षर पटेल को जल्दी भेजना पड़ सकता है क्योंकि आप नहीं चाहेंगे की हार्दिक जल्दी आए। इसलिए मैंने पंत को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना। हालांकि ऐसा होगा नहीं।"

T20 World Cup 2022 Dinesh Karthik General News India Cricket News T20 World Cup Rishabh Pant Gautam Gambhir