Advertisment

नटराजन क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन करते नजर आए दिनेश कार्तिक की तस्वीर हुई वायरल, फैंस बोले- '4 मैच खेलें नहीं और ग्राउंड खोल दिया'

तमिलनाडु में सलेम जिले के चिन्नपमपट्टी गांव के टी नटराजन ने अपने गांव के खिलाड़ियों के लिए शानदार काम करते हुए एक मैदान का निर्माण करवाया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh Karthik and T Natarajan

Dinesh Karthik and T Natarajan

आईपीएल के 16वें सीजन में हैदराबाद से खेलते नजर आए तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले टी नटराजन फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टी नटराजन ने करीब तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था, मगर सीरीज में किए निराशाजनक प्रदर्शन के कारण नटराजन को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Advertisment

इसके बाद से नटराजन का प्रदर्शन आईपीएल में भी औसत ही रहा। इस साल आईपीएल के 16वें सीजन में भी नटराजन ने 10 विकेट ही अपने नाम किए। इस बीच नटराजन ने एक नेक काम करके सभी को हैरान कर दिया है।

टी नटराजन ने गांव में बनवाया क्रिकेट मैदान

तमिलनाडु के सलेम जिले के चिन्नपमपट्टी गांव से आने वाले टी नटराजन ने अपने गांव के बच्चों के लिए एक शानदार काम करते हुए, गांव के खिलाड़ियों के लिए एक मैदान का निर्माण करवाया है। 23 जून 2023 को नटराजन क्रिकेट ग्राउंट के उद्घाटन कार्यक्रम में दिनेश कार्तिक शामिल हुए।

Advertisment

टी नटराजन का मैदान बनवाने के पीछे मुख्य उद्देश्य अधिक प्रतिभाशाली ग्रामीण युवाओं को तैयार करना है, जो क्रिकेट के खेल में रुचि रखते हैं। इसलिए, उन्होंने जमीन खरीदी और सलेम जिले में अपना खुद का क्रिकेट मैदान बनवाया है।

इस मैदान में चार सेंटर पिच, दो अभ्यास ट्रैक, एक जिम और एक कैंटीन है। एक मिनी गैलरी भी स्थापित की गई है, जिसमें 100 दर्शक बैठ सकते हैं। मैदान का उद्घाटन करने के बाद, कार्तिक ने पिच का निरीक्षण किया। उनके अलावा, अभिनेता योगी बाबू, प्रेमा, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ विश्वनाथन, तमिलनाडु क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सिगमानी, सचिव आर.आई पलानी और अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस इन तस्वीरों पर कई मजेदार रिएक्शन देते नजर आए हैं।

टी नटराजन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो नटराजन ने अब तक भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारुपों में कुल मिलाकर 7 मुकाबले खेले हैं। जिनमें 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले शामिल हैं। टी नटराजन ने इन इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 13 विकेट चटकाए हैं।

Advertisment

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

Test cricket T20-2023 Cricket News India Chennai Twitter Reactions TNPL Tamil Nadu Premier League 2023 T Natarajan