Dipendra Singh Airee: एशियन गेम्स (Asian Games) में पुरुष क्रिकेट सीरीज के पहले ही मैच में नेपाल ने इतिहास रच दिया है.
नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है.
यह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है. यह पहली बार है जब किसी टीम ने टी20 मैच में 300 रन का आंकड़ा पार किया है। इस मैच में नेपाली बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. नेपाली बल्लेबाजों ने सबसे तेज शतक, सबसे तेज अर्धशतक और एक ही पारी में 26 छक्के जैसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
Asian Games: नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
नेपाल के प्रमुख बल्लेबाज कुशल मल्ला ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है. उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक जड़ दिया. साथ ही दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) ने सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने महज 9 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. दीपेंद्र ने पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए.
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकार्ड
Asian Games: दीपेंद्र सिंह 10 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने 8 गगनचुंबी छक्के लगाए.
इस सबसे तेज अर्धशतक के साथ दीपेंद्र ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
इस मैच में युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.
वहीं इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है.
इस पारी में नेपाली बल्लेबाजों ने 26 छक्के और 14 चौके लगाए।
नेपाल के बल्लेबाजों ने सिर्फ चौकों और छक्कों की मदद से 212 रन बना डाले.
कुशल मल्ला 50 गेंदों पर 137 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 237 का रहा.
जबकि दीपेंद्र सिंह ने 520 की स्ट्राइक रेट से 52 रन ठोके.