/sky247-hindi/media/post_banners/y8M389f52RP6iDehRSoL.jpg)
Dinesh Karthik and Dipika Pallikal. (Photo Source: Twitter)
खेलों में अक्सर हमें पति-पत्नी की जोड़ियां समान या अलग खेलों में एक ही दौर में खेलते हुए दिखती हैं। मजा तब दोगुना हो जाता है जो दोनों ही एकसाथ अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे होते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय खेलप्रेमियों को भी देखने को मिला जब क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी और स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने विश्व युगल चैंपियनशिप में भारत को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करवाई।
दीपिका पल्लीकल ने दिलाई भारत को ऐतिहासिक उपलब्धि
भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने सौरव घोषाल के साथ मिलकर इंग्लैंड के एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 11-6 11-8 से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता। वहीं, डेढ़ घंटे बाद दीपिका और जोशना चिनप्पा ने इंग्लैंड की सारा-जेन पैरी और वाटर्स की जोड़ी पर 11-9, 4-11, 11-8 से जीत दर्ज कर महिला युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया। यह पहली बार है जब भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हो।
30 वर्षीय दीपिका ने मैच के बाद कहा, "कोर्ट पर वापसी के बाद खुश हूं। वापसी के लिए बहुत ट्रेनिंग की है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अच्छी तैयारी है जो मुख्य लक्ष्य है। प्रतिस्पर्धा यहां और कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग एक सी होगी और हम अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में भी जानते हैं कि हमें कहां सुधार की जरूरत है।"
गौर करने वाली बात है कि दीपिका ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म देने के छह महीने भीतर कोर्ट पर वापसी की है। इसके अलावा उन्होंने चार साल तक इस खेल से दूरी बनाई हुई थी और इंटीरियर डिजाइनिंग शुरू कर दिया था। उन्होंने 2015 में क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ विवाह रचाया था। यह उनका अक्टूबर 2018 के बाद पहला प्रमुख टूर्नामेंट था।
दूसरी तरफ, उनके पति दिनेश कार्तिक भी इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्तिक को इस साल बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने अब तक चार मुकाबलों में फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है, जहां उनका स्कोर 32*(14), 14*(7), 44*(23) और 7*(2) रहा है। टीम को आगे भी दिनेश से ऐसे ही बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।