दिनेश कार्तिक के बाद उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल ने खेल के मैदान पर किया नाम रोशन, झोली में डाला गोल्ड

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल ने विश्व स्क्वाश युगल चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए दो स्वर्ण पदक हासिल किए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh Karthik and Dipika Pallikal. (Photo Source: Twitter)

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal. (Photo Source: Twitter)

खेलों में अक्सर हमें पति-पत्नी की जोड़ियां समान या अलग खेलों में एक ही दौर में खेलते हुए दिखती हैं। मजा तब दोगुना हो जाता है जो दोनों ही एकसाथ अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे होते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय खेलप्रेमियों को भी देखने को मिला जब क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी और स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने विश्व युगल चैंपियनशिप में भारत को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करवाई।

Advertisment

दीपिका पल्लीकल ने दिलाई भारत को ऐतिहासिक उपलब्धि

भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने सौरव घोषाल के साथ मिलकर इंग्लैंड के एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 11-6 11-8 से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता। वहीं, डेढ़ घंटे बाद दीपिका और जोशना चिनप्पा ने इंग्लैंड की सारा-जेन पैरी और वाटर्स की जोड़ी पर 11-9, 4-11, 11-8 से जीत दर्ज कर महिला युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया। यह पहली बार है जब भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हो।

30 वर्षीय दीपिका ने मैच के बाद कहा, "कोर्ट पर वापसी के बाद खुश हूं। वापसी के लिए बहुत ट्रेनिंग की है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अच्छी तैयारी है जो मुख्य लक्ष्य है। प्रतिस्पर्धा यहां और कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग एक सी होगी और हम अपने प्रतिद्वंद्वियों के बारे में भी जानते हैं कि हमें कहां सुधार की जरूरत है।"

Advertisment

गौर करने वाली बात है कि दीपिका ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म देने के छह महीने भीतर कोर्ट पर वापसी की है। इसके अलावा उन्होंने चार साल तक इस खेल से दूरी बनाई हुई थी और इंटीरियर डिजाइनिंग शुरू कर दिया था। उन्होंने 2015 में क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ विवाह रचाया था। यह उनका अक्टूबर 2018 के बाद पहला प्रमुख टूर्नामेंट था।

दूसरी तरफ, उनके पति दिनेश कार्तिक भी इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्तिक को इस साल बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है। उन्होंने अब तक चार मुकाबलों में फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है, जहां उनका स्कोर 32*(14), 14*(7), 44*(23) और 7*(2) रहा है। टीम को आगे भी दिनेश से ऐसे ही बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Cricket News Dinesh Karthik General News India