भारत और श्रीलंका की टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को खेला गया जिसमें भारत को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कप्तान शनाका और कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 206 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में शुरुआत में लड़खड़ाने के बावजूद भारतीय टीम ने अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव के शानदार बल्लेबाजी से वापसी की, लेकिन जीत नहीं सकी। टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
यह भी पढ़ें: T20I में खत्म हुआ विराट कोहली और रोहित शर्मा का करियर!
अर्शदीप सिंह पर लग रहे आरोप
कई लोगों ने श्रीलंकाई कप्तान को उनकी बहादुर पारी के लिए सराहना की, वहीं उनमें से कुछ ने दावा किया कि यह अर्शदीप सिंह थे जिन्होंने पहली पारी के दौरान अपनी नो-बॉल से टीम को निराश किया। बता दें कि, अर्शदीप सिंह ने अपने 2 ओवर के स्पैल के दौरान पांच नो-बॉल फेंकी जिसमें उन्होंने 37 रन दिए।
इसी बात पर फैंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अर्शदीप सिंह की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और दावा किया कि अर्शदीप सिंह ने मैच फिक्स किया होगा। दरअसल,अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में नो-बॉल की हैट्रिक फेंकी, जिससे फैंस और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को निराशा हुई।
यहाँ देखें फैंस का रिएक्शन
Arshdeep has fixed this
— 👓 (@___Ajinkya) January 5, 2023
I think Arshdeep should be checked for spot fixing. The match is FIXED!
— Rohit Bapat 🇮🇳 (@rhtbapat) January 5, 2023
It's shameful and disgusting to watch this performance.#arshdeepsingh #Cricket #MatchFixing #INDvSL
Arshdeep Singh=Muhammad Amir.#Fixer pic.twitter.com/DhgKTYnCnz
— 🍂Zeeshan (@ZEESHU05) January 5, 2023
Looked like India fixed the match at first, now it looks like Sri Lanka fixed it #INDvSL
— Hans Holani (@hahahahahahans) January 5, 2023
Sab mile hue hai ji.@ArvindKejriwal
— Mosaic GameStudio (@MosaicDevs) January 5, 2023
Are they bowlers? what wisdom, what responsibility , what expectations they bear? All they want is to play in the fixed #ipl #INDvsSL
— Paidalchalnawale Engineersaabka Beta (@a4arnav_notB_V) January 5, 2023
No ball issue fixed.....😐@IndianCricNews #arshdeepsingh #arshdeepsingh #INDvsSL pic.twitter.com/Pwwc57UQq4
— Abhishek Bidve (@Abhibidwe7241) January 5, 2023
हार्दिक पांडया ने भी नो-बॉल को लेकर दी है अपनी प्रतिक्रिया
इस हार के बाद जब टीम की कप्तान हार्दिक पांडया से उस खिलाड़ी के बारे में पूछा गया कि किसके वजह से भारत को इस मैच में हार मिली है, तब उन्होंने अर्शदीप सिंह का नाम नहीं लिया। अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर में 5 नो बॉल फेंके थे जिसके वजह से भारतीय फैंस उन्हें मैच दोषी ठहरा रहे हैं। लेकिन हार्दिक पांडया ने इस बात से इनकार किया है।
हार्दिक पांडया ने मैच के बाद अपने बयान में कहा कि, “रन जा रहे हैं कोई बात नहीं, लेकिन नो बॉल नहीं जानें चाहिए। मैं उन्हें दोष नहीं दे रहा लेकिन अर्शदीप सिंह को यह चीजें समझनी चाहिए और इसपर काम करना चाहिए की यह गलतियाँ दोबारा न हो।”