Advertisment

क्या आप जानते हैं वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को हर Ads के लिए कितने करोड़ मिल रहे हैं?

क्या आप जानते हैं वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को हर Ads के लिए कितने करोड़ मिल रहे हैं?

author-image
Joseph T J
New Update
Virat Kohli and Anushka Sharma. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली

विराट कोहली नेट वर्थ: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की नेट वर्थ 1000 करोड़ रुपये है। कोहली, जिनके 'इंस्टाग्राम' पर 264 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उन्होंने पहले स्टॉकग्रो में अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था।

Advertisment

 

1/8 

Virat Kohli charges 8.9cr per Instagram post, total net worth ₹1050 crores  | Cricket - Hindustan Times

स्टॉकग्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के पूर्व कप्तान, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपये से ज्यादा है।  

Advertisment

  

2/8 

Virat Kohli ने TOI की रिपोर्ट्स को बताया झूठा, कहा- 'बचपन से जो अखबार पढ़ा  है, वो भी Fake News छापने लगे अब'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 35 वर्षीय विराट को अपनी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 'ए+' कैटेगरी में रखा है। समझौते के तहत बोर्ड से सालाना 7 करोड़ रु. भुगतान प्राप्त करना। इसके अलावा बीसीसीआई एक टेस्ट खेलने के लिए 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये का  भुगतान करता है.

  

3/8 

Advertisment

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को बताया 'Cute Boy', हस्बैंड-वाइफ में दिखी  जबरदस्त ट्यूनिंग,  anushka-sharma-shares-pictures-with-virat-kohli-calls-husband-cute-boy

कोहली भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं। आरसीबी ने एक सीजन के लिए विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये देता है।

  

4/8 

Aside from cricket, these 5 sources of Virat Kohli's income contribute to  his Rs 185 crore net worth | GQ India

खेल के अलावा कोहली कई ब्रांड के मालिक हैं। ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बिज़, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉनवो सहित सात स्टार्ट-अप में निवेश किया है।

  

5/8 

Indian national cricket team: O Captain, my captain: Virat Kohli recalls  the time he was selected for India, says it gave him clarity - The Economic  Times

इसलिए कोहली निर्विवाद रूप से विज्ञापनदाताओं के पसंदीदा सेलिब्रिटी हैं। 18 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स करने वाले विराट प्रति ऐड शूट से सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। इस मामले में वह बाकी सभी से एक कदम आगे हैं।

  

6/8 

Virat Kohli Net Worth (2023): Lavish Lifestyle, Cars, House

वह ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 175 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा विराट फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती टीमों के भी मालिक हैं।

  

7/8 

Virat Kohli Net Worth Over Rs 1000 Crore See Full Details | 1000 करोड़ के  पार पहुंची Virat Kohli की नेट वर्थ! जानें कहां-कहां से होती है कमाई | Hindi  News

सोशल मीडिया की बात करें तो कोहली इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट 8.9 करोड़ रुपये कमाते हैं। उन्हें ट्विटर (अब एक्स) पर प्रति पोस्ट के 2.5 करोड़ रु. मिलते हैं।

  

8/8 

Virat Kohli, Anushka Sharma's combined net worth is over Rs 1,200 crore,  here's how - IBTimes India

विराट के पास दो घर हैं. मुंबई में एक घर की कीमत 34 करोड़ रुपये, गुरुग्राम में एक घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्हें कारें बहुत पसंद हैं. विराट के पास 31 करोड़ की लग्जरी कारें भी हैं।

Virat Kohli