Advertisment

क्या आप जानते हैं कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरी?

Do you know why Team India came on the field wearing a black band on the third day of the Test match? Check out the reason.

author-image
Joseph T J
New Update
Do you know why Team India came on the field wearing a black band on the third day of the Test match? Check out the reason.

Do you know why Team India came on the field wearing a black band on the third day of the Test match? Check out the reason.

IND vs ENG 3rd test: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी... भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि खिलाड़ियों ने अनुभवी भारतीय टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनी, जिनका हाल ही में निधन हो गया।) ने बताया।

Advertisment

दत्ताजीराव गायकवाड़ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले उनका पिछले 12 दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को इलाज काम नहीं आया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Advertisment

बात कर रहे हैं दत्ताजीराव गायकवाड़ के क्रिकेट करियर के बारे में.. दत्ताजीराव ने 1952 से 1961 के बीच भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट मैच खेले। 1959 में उन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। 1961 में वे चेन्नई के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने आये. 

दत्ताजीराव गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 1947 से 1961 तक बड़ौदा के लिए क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 36.40 की औसत से 5788 रन बनाए। इसमें 17 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. 

IND vs ENG