क्या रोहित शर्मा नहीं देते हैं साथी खिलाड़ियों को अपने हिसाब से खेलने की अनुमति? जानिए इस बारे में उन्होंने क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसपर कहा है कि वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं, जिससे उन्हें उनकी भूमिका पता हो।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

बीते दिनों एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। एशिया कप 2022 कुछ ही दिनों में यानी 27 अगस्त से यूएई की धरती पर शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे या उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के दिशा निर्देशों पर खेलना पड़ेगा, इस बारे में भी लोग विचार कर रहे हैं।

Advertisment

इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसपर कहा है कि वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं, जिससे उन्हें उनकी भूमिका पता हो।

रोहित ने खिलाड़ियों को अपने हिसाब से खेलनी की अनुमति दी है

रोहित ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर स्टार स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा साझा किये गए वीडियो में कहा, “मैंने पिछले कुछ वर्षों में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज़ी के साथ काम किया है और उस समय भी जब मैंने भारत का नेतृत्व किया, सबकुछ बेहद आसान रखते हुए, चीजों को बहुत अधिक मुश्किल नहीं किया है। मैंने यह सुनिश्चित किया है कि साथियों को आजादी दी जाए, उन्हें उनकी भूमिका-जिम्मेदारी के बारे में पता हो और मैं खुद से भी यही उम्मीद करूँगा।"

उन्होंने आगे कहा कि, "आप जानते हैं कि मैं टीम के लिए भी ऐसा ही करना चाहता हूँ, खिलाड़ियों के लिए यही सुनिश्चित करता हूँ, क्योंकि जो आप चाहते हैं वह यही है कि जब आप एक हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलें, तो आपको सबकुछ पता हो और आसान हो, कोई गलतफहमी ना हो। इसलिए, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन सभी बातों का ध्यान रखा जाए। और यहीं पर राहुल के साथ मेरी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। हम कोशिश करेंगे कि हम दोनों उस पर अपना ध्यान केंद्रित करें। लेकिन मेरे लिए, मैं चीजों को बहुत सरल रखने की कोशिश करता हूँ।”

रोहित इस बार भी एशिया कप में हासिल करेंगे बड़ी जीत

Advertisment

साल 2018 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही एशिया कप जीता था। ऐसे में फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस प्रकार एक बार फिर उन्हीं की अगुआई में भारतीय टीम फिरसे खिताब को जीतने के इरादे से उतरेगी।

एशिया कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से करेगा। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि एशिया कप के बाद टी-20 विश्व कप होना है। ऐसे में उसकी तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट अहम है। इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ी वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करेंगे, जिसे लेकर रोहित शर्मा की जिम्मेदारियाँ बढ़ गई हैं।

India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma