इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन कर लिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा की। इन दोनों से टीम चयन को लेकर कई सवाल पूछे गए। इसी बीच एक पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे रोहित शर्मा नाराज हो गए। उन्होंने साफ़ शब्दों में हिदायत दी कि वर्ल्ड कप के दौरान ये सवाल दोबारा नहीं पूछा जाना चाहिए।
ये सवाल सुनकर रोहित शर्मा को आया गुस्सा-
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में पूछा गया। उनसे पूछा गया कि ड्रेसिंग रूम को लेकर आ रही खबरों पर रोहित क्या कहेंगे। ये सुनकर भारतीय कप्तान गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि वह दोबारा ऐसे सवाल का जवाब नहीं देंगे।
देखें वीडियो
Rohit sharma in press conference 🔥🔥🔥#Worldcup2023 pic.twitter.com/hJmt6rjQRd
— Awadhesh Mishra (@annnnshull) September 5, 2023
मैं अभी जवाब नहीं दूंगा- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा, ''मैं पहले भी कह चुका हूं कि इसका टीम के खिलाड़ियों पर असर पड़ता है। सभी खिलाड़ियों को इन चीजों के बारे में पता है। जब हम भारत में वर्ल्ड कप के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो माहौल कुछ अलग होगा। इसलिए ऐसे सवाल मत पूछिए। क्योंकि मैं अब इसका उत्तर नहीं दूँगा। इसका कुछ मतलब नहीं बनता। हमारा ध्यान अभी कहीं और है और हम एक टीम के रूप में उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।”
टीम चयन पर रोहित का जवाब-
भारतीय टीम के चयन पर टिप्पणी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “यह हमारा सर्वश्रेष्ठ था। हमने सही खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश की है। कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला और बस इतना ही। वे निराश होंगे। मैं भी इससे गुजर चुका हूं। आपको अपना आत्मविश्वास बनाए रखना होगा। तभी आप चीज़ों को बदल सकते हैं।”
गौरतलब है कि, रोहित शर्मा को भारत में 2011 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन इस बार वह टीम के कप्तान हैं।
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।