/sky247-hindi/media/post_banners/UQmeHH59TuZLsKZ3b1VB.png)
Mohammed Siraj ( Image Credit: Twitter)
भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से शुरू पहले टेस्ट मैच का आज, शनिवार को चौथा दिन था। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रनों की जरूरत है।
मोहम्मद सिराज ने चल रहे टेस्ट की पहली पारी में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने तीन विकेट झटके और एक ही पारी में कुलदीप यादव के पांच विकेट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। पहली पारी में कुलदीप-सिराज की जोड़ी के दम पर भारत ने मेजबान टीम को केवल 150 रन के स्कोर पर समेट दिया था।
लेकिन मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। मैच के चौथे दिन वह विकेट लेने में असफल रहे हैं। वहीं, सिराज को उनकी गेंदबाजी के अलावा आक्रामक स्वभाव के कारण आलोचकों का सामना करना पड़ा।
यहां देखें फैंस का रिएक्शन
/sky247-hindi/media/post_attachments/JXMAjWfyQ5qp6rswZXnz.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/EdAADSwqDjHrxoEDhTAc.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/HDv7IkoAiczq7Tc5iD1f.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/x5ISGrFHdjR1mEa3CyXg.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/uxQeXm8nuUgDO0iEpoNP.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/ZBBwbTD1htkNKqHnfl5X.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/EjH7Scl3C2vvNWOFkTzQ.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/1ckuWKirE0VbpCFfzRvz.jpg)
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कुछ ऐसी है दोनों टीमों की स्थिति
513 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को जाकिर हसन और नजमुल हुसैन शांतो ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। उमेश यादव ने शांतो को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। शांतो ने 67 रन बनाए। अक्षर पटेल ने यासिर अली (5) को जल्दी आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। 173 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने लिटन दास (19) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
इस बीच टिककर खेल रहे जाकिर हसन ने शतक जड़कर अपने टेस्ट डेब्यू का जश्न मनाया, हालांकि उनका यह जश्न ज्यादा देर तक नहीं चला और रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। जाकिर ने 100 रन बनाए। 234 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। मुश्फिकुर ने 23 रन बनाए। अक्षर ने इसके बाद नुरुल हसन (03) को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई।
इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इन दोनों के बीच अब तक सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है। शाकिब 40 और मेंहदी 09 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3, उमेश यादव, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। पांचवे और अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट और बांग्लादेश को 241 रनों की जरुरत है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)