33 साल की उम्र में, विराट कोहली के पास कम से कम तीन-चार साल की क्रिकेट और बची है। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास लेने से पहले से ही कोहली भारतीय क्रिकेट का चेहरा रहे हैं। बल्लेबाजी के शिखर तक पहुंचने और फिर सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने के रास्ते में कोहली ने एक बड़ी और महत्वपूर्ण विरासत अपने पीछे छोड़ी है जिसके स्तर तक पहुँचने के लिए दूसरे खिलाड़ियों को काफी कठिन प्रयास की आवश्यकता होगी। हर मैच के साथ, कोहली कोई न कोई नए रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं जो उनकी महानता को दर्शाता है।
लेकिन एक समय ऐसा आएगा जब कोहली के करियर का सूर्योदय होगा, और उस वक्त देखना होगा कि कोहली ने अपने करियर को किस मुकाम पर छोड़ा है। बता दें कि पिछले दो साल कोहली के लिए बेहद ही खराब रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना 71वां शतक लगाने के लिए 1000 से ज्यादा दिनों तक इंतेजार करना पड़ा था। उन्होंने इस शतक के लिए 3 सालों में काफी संघर्ष किया है। लेकिन ब्रेक के बाद वापसी करते हुए उन्होनें एशिया कप 2022 में जो 71वां शतक जड़ा उसके बाद ऐसा लग रहा कि कोहली के करियर के लिए यह एक दूसरा बड़ा मौका हो सकता है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट के शानदार करियर की सराहना की और उनका मानना है कि जब भविष्य में कोहली के संन्यास का समय आएगा तब वह उम्मीद करते हैं कि वह क्रिकेट को उच्च स्तर पर छोड़े न कि ऐसे समय में जहां उन्हें टीम से निकाल दिया जाए।
अफरीदी ने कोहली के संन्यास पर कही ये बात
अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, "विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है, और जिस तरह से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्होंने उस समय अपना नाम बनाने के लिए काफी संघर्ष किया था। वह एक चैंपियन हैं और मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं। ऐसे समय में उच्च स्तर पर अलविदा कहने का उद्देश्य रखना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि, "यह मामला उस स्तर तक नहीं पहुंचना चाहिए जहां आपको टीम से हटा दिया जाता है या इसके बजाय जब आप अपने करियर के चरम पर होते हैं। हालांकि ऐसा शायद ही कभी होगा। मुझे लगता है कि जब विराट ऐसा करेंगे तो वह अपने स्टाइल में संन्यास लेंगे, शायद उसी तरह से जैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।"