'अबे ससुर से पंगा मत ले वरना नंगा हो जाएगा' सचिन तेंदुलकर पर यह क्या बोल गए शुभमन गिल, फैंस हुए नाराज

शुभमन गिल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता सचिन के बड़े फैन हैं और उनको ही देखकर उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
शुभमन गिल सचिन

शुभमन गिल सचिन

भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज इस साल अपनी कमाल की पारियों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर कई रिकार्ड तोड़ दिए और भारतीय टीम में अपनी जगह मजबूत करते जा रहे हैं। शुभमन गिल, सिर्फ एक फॉर्मेट में नहीं बल्कि वनडे के साथ टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि, शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम में अगले बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में जब उनसे पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच चयन करने के लिए कहा गया तब उनके जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए। शुभमन गिल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि वह सचिन तेंदुलकर से पहले विराट कोहली को चुनेंगे क्योंकि जब सचिन रिटायर हुए थे तब वह क्रिकेट को समझने के लिए बहुत छोटे थे।

'सचिन से ज्यादा विराट कोहली ने मुझे काफी प्रभावित किया '- शुभमन गिल

शुभमन गिल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता सचिन के बड़े फैन हैं और उनको ही देखकर उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाया है। हालाँकि, दाएं हाथ के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने दावा किया कि जैसे ही उन्होंने क्रिकेट को थोड़ा और समझना शुरू किया, वह सचिन की तुलना में कोहली को काफी करीब से फॉलो करने लगे।

गिल ने स्टार स्पोर्ट्स के हवाले से कहा कि, "मुझे लगता है कि विराट भाई क्योंकि...सचिन सर की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि मेरे पिता उनके बहुत बड़े फैन थे। जब उन्होंने संन्यास लिया तब मैं क्रिकेट को समझने के लिए बहुत छोटा था। जब तक मैं क्रिकेट को थोड़ा और समझने लगा, मैं विराट भाई कहूंगा क्योंकि मैंने एक बल्लेबाज के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है।"

फैंस ने शुभमन गिल को दी सलाह

Advertisment

इस बात को सुनते ही फैंस शुभमन गिल को ट्विटर पर मजाक में सलाह देने लगे कि सचिन के बारे में बुरा न कहें वरना उनकी शादी कैंसल हो जाएगी। दरअसल, बात ऐसी है कि शुभमन गिल का सारा तेंदुलकर के साथ पहले नाम जोड़ा गया था लेकिन इनके रिश्ते को लेकर कोई भी सबूत नहीं मिले थे।

आइए देखें फैंस के रिएक्शन

Cricket News Virat Kohli India General News Sachin Tendulkar India vs New Zealand 2023 Shubman Gill India vs Australia 2023 IND vs AUS IND vs NZ