Advertisment

"बाद में मत बोलना कि..." युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को दिया वर्ल्ड कप जीतने का गुरु मंत्र; आप भी देखें?

 भारत को विश्व कप जीते हुए 10 साल से अधिक समय हो गया है। सब कुछ दांव पर लगा दो, इस बार कड़ी मेहनत करो और मैच खेलो.'' 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह ने इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को यह खास सलाह दी है.

author-image
Manoj Kumar
New Update
"बाद में मत बोलना कि..." युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को दिया वर्ल्ड कप जीतने का गुरु मंत्र; आप भी देखें?
 भारत को विश्व कप जीते हुए 10 साल से अधिक समय हो गया है। सब कुछ दांव पर लगा दो, इस बार कड़ी मेहनत करो और मैच खेलो.'' 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी युवराज सिंह ने इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को यह खास सलाह दी है.
Advertisment

युवराज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ''हमें अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीते हुए काफी समय हो गया है। हमने दो फाइनल खेले हैं. मुझे लगता है कि टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। इस विश्व कप को जीतने के लिए सभी को अपने शरीर को जोखिम में डालकर कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि यह फॉर्मेट काफी अलग है।"

साल 1983 और 2011 का चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। युवराज ने कहा कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड भारत को कड़ी चुनौती देंगे.

युवराज सिंह ने कही ये बातें

“ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक मजबूत टीम रही है और उसने अतीत में कई खिताब जीते हैं। उनमें दबाव वाले मैच जीतने की क्षमता है।' मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है, इंग्लैंड भी एक अच्छी वनडे टीम है और अफ्रीका भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”

"मैच जीतने में गेंदबाज अहम भूमिका निभाते हैं। बीच के ओवरों में स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं, हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं जो पूरे दस विकेट ले सकते हैं।" इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजों के दम पर अधिक मैच जीतने की संभावना है।"

रोहित शर्मा तोड़ेंगे क्रिस गेल का सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड

हिटमैन सिर्फ सिक्स नहीं मारते बल्कि वह गेंद को लंबी दूरी तक भी मारते हैं। वह दुनिया भर में खेले गए सभी क्रिकेट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 451 मैचों में 551 छक्के लगाए हैं। पहले स्थान पर यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल। उन्होंने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं। हिटमैन को नंबर वन बनने के लिए सिर्फ 3 छक्के और लगाने हैं।

Cricket News India General News Rohit Sharma Yuvraj Singh ODI World Cup 2023